
Actor 11 vs Politician 11 Match (1)
Actor 11 vs Politician 11 Match: ‘टीबी मुक्त भारत जागरूकता अभियान के लिए 22 मार्च शनिवार को मुंबई के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में राजनेताओं और अभिनेताओं के बीच एक टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। जिसमें पहले बैटिंग करते हुए नेता इलेवन की टीम ने 249 रन बनाए। जिसमें यूसुफ पठान ने शतकीय पारी खेली और उन्होंने 119 रन की शानदार पारी खेली। हीं मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 54 रन बनाए। वहीं जवाब में अभिनेता इलेवन ने 4 गेंद बाकी रहते 8 विकेट खोकर 250 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की। शब्बीर अहलूवालिया ने 57 और साकिब सलीम ने 56 रन बनाए।
Read More: SRH vs RR IPL 2025: हैदराबाद और राजस्थान के बीच टक्कर आज..
इस इंवेंट में बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार हिस्सा लेने पहुंचे। इस इवेंट में जिसमें अर्जुन कपूर, सलमान खान, सोहेल खान, सुनील शेट्टी और अनुपम खेर जैसे सितारे शामिल हुए। इसी इवेंट का एक वीडियो अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया में शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है, अब वो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Actor 11 vs Politician 11 Match: दोनों टीमों के कैप्टन कौन..?
अभिनेता 11 वर्सेस और नेता 11 वर्सेस मैच में बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सुनील सेट्टी अभिनेता 11 के कप्तान थे वहीं पूर्व यूनियन स्पोर्ट्स मिनिस्टर और मौजूदा सांसद अनुराग ठाकुर नेता 11 की कप्तानी संभाल रहें थे।
जिसमें नेता 11 में महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अभिनेता सलमान खान, सांसद सुप्रिया सुले, अरविंद सावंत और पूर्व सांसद प्रीतम मुंडे भी शामिल थे। वहीं दूसरी तरफ अभिनेता 11 टीम में अर्जुन कपूर, सोहेल खान, सुनील शेट्टी, अनुपम खैर जैसे प्लेयर थे। वहीं दूसरी तरफ सलमान इस इवेंट में गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इस इवेंट में जैकी श्रॉफ भी नजर आएं।
Actor 11 vs Politician 11 Match: सलमान खान के साथ दिखे…..
इस इंवेंट में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी शामिल हुए। और कई जगह शिंदे सुपरस्टार सलमान के साथ नजर आएं। इस दौरान के कई फोटोज सामने आई हैं। साथ ही वो सुनील शेट्टी के साथ भी पोज देते नजर आ रहे हैं
वहीं इवेंट का एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है, जिसमें नेता 11 टीम से खेल रहे एक नेता कुछ बच्चियों को बॉलीवुड के स्टार सलमान खान से मिलवाते नजर आएं। बच्चियों ने सलमान खान के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
एक वीडियो में मनोज तिवारी सलमान खान से हाथ मिलाते नजर आए वहीं सलमान के भाई मस्ती भरे अंदाज में हस्ते नजर आएं.. फैंस ने वीडियो देख की तारीफ की।
View this post on Instagram
Actor 11 vs Politician 11 Match: फैंस ने की तारीफ..
वीडियो देख यूजर्स ने लिखा कि- ‘Salman khan you are beautiful and more beautiful with your beard than the qualities of manhood and dignity. I loved you with your beard and manhood and dignity’ दूसरे ने लिखा कि – ‘Everyone respects Bollywood’s father Salman Khan’ वहीं सोहिल की तारीफ करते हुए एक ने लिखा कि- ‘Nice gesture sohail bhai💀💀💀’।
अनुपम खेर ने क्रिकेट खेलते का वीडियो किया शेयर..
एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए मैच का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो विकेट लेते हुए नजर आ रहें हैं। और उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि- “मैंने एक विकेट लिया है। हमने टीबी से जुड़ी जागरूकता फैलाने के लिए नेता वर्सेस अभिनेता का फ्रैंडली मैच खेला है। शुक्रिया अनुराग ठाकुर और सुनील शेट्टी, दोनों टीम्स को जरूरी काम के लिए ये अवसर देने के लिए। बता दूं कि ये एक ऑफ स्पिन बॉल थी, जिसपर बैट्समैन चौका लगाना चाहता था, लेकिन कैच हो गया। अपने अलग तरह के टैलेंट को शो-ऑफ कर रहा हूं। जय हो।”
View this post on Instagram
Actor 11 vs Politician 11 Match: यूजर्स ने दिए रिएक्शन…
अनुपम खेर की वीडियो देख यूजर्स ने दिए शानदार रिएक्शन…एक ने लिखा कि- “life mein kuch bhi ho sakta hai” aur end mein hamesha acha hi hota hai, lots of love sir, so inspiring और एक ने लिखा कि- The Greatest personality ever in Cinema ….. Jinke hone ka impact hi grand hai …. Jisses pata nhi kitni movies Blockbuster hui hai, एक ने लिखा कि- ‘सर आपने तो रावण के नाभि में बाण चला दिया 🤣🤣 @anupampkher 🤣🙏👏’ एक ने लिखा कि- ‘Legend in every field… Love you sir ❤️❤️❤️🙌। ऐसे कई कमेंट करते हुए फैंस ने जमकर तारीफ की।
नेता इलेवन की टीम
युसूफ पठान, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अनुराग सिंह ठाकुर, मनोज तिवारी, श्रीकांत शिंदे, गुरमीत हेयर, के सुधाकर, लावू श्री कृष्ण, राम मोहन और कमलेश।
अभिनेता इलेवन टीम
सुनील शेट्टी, साकिब सलीम, अभिषेक कपूर, सोहेल खान, किच्चा सुदीप और शरद केलकर जैसे एक्टर्स थे।