
Bhopal club warning:
एक्शन में दिखे भोपाल कलेक्टर
Bhopal club warning: खबर राजधानी भोपाल से है जहां कई इलाकों में स्थित क्लबों में देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं। शिकायतों के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने क्लब संचालकों को सख्त चेतावनी दी है।
समय सीमा तक ही बजेंगे डीजे-कलेक्टर
Bhopal club warning: आपको बतादें कि कलेक्टर ने कहा कि रात के समय डीजे की आवाज़ की सीमा तय की गई है और अगर शोर उस सीमा से अधिक हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि क्लबों के बाहर टीमें भेजकर इसकी जांच की जाएगी।
NATION MIRROR से इंदौर संभाग आयुक्त दीपक सिंह की खास बातचीत
Bhopal club warning: बतादें कि कलेक्टर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 का हवाला देते हुए आदेश जारी किए हैं, जिनके तहत सभी धार्मिक स्थल, औद्योगिक, कमर्शियल और रहवासी क्षेत्रों में लाउडस्पीकर,डीजे के अनियंत्रित और नियमों के खिलाफ प्रयोग पर रोक लगाई गई है।