![action-taken-on-fake-medical-institute-in-pathariya-srigi-institute-sealed](https://i0.wp.com/nationmirror.com/wp-content/uploads/2024/10/action-taken-on-fake-medical-institute-in-pathariya-srigi-institute-sealed.jpg?fit=1024%2C574&ssl=1)
action-taken-on-fake-medical-institute-in-pathariya-srigi-institute-sealed
मध्यप्रदेश के दमोह जिले के पथरिया में एक फर्जी मेडिकल इंस्टीट्यूट पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। श्रीजी इंस्टीट्यूट जो एक्सीलेंस स्कूल के पास संचालित हो रहा था। बुधवार को सील कर दिया गया। इस इंस्टीट्यूट में दसवीं और बारहवीं के छात्रों को मेडिकल कोर्स के नाम पर प्रलोभन देकर एक साल के प्रशिक्षण के बाद डॉक्टर बनने और ग्रामीण क्षेत्रों में क्लीनिक खोलने का वादा किया जा रहा था। इसके अलावा लैब टेक्नीशियन का भी कोर्स करवाने का दावा किया गया था। जिसके बाद पैथोलॉजी लैब खोलने का झांसा दिया जा रहा था। इंस्टीट्यूट में दाखिले के लिए छात्रों से 12,000 से 20,000 रुपये तक की वार्षिक फीस ली जा रही थी। सीबीएमओ डॉ. शशिकांत पटेल और नायब तहसीलदार की टीम ने मौके पर छापा मारा जिसमें भारी मात्रा में सरकारी दवाइयां बरामद की गईं। इंस्टीट्यूट के पास न ही वैध दस्तावेज थे और न ही उसे चलाने के लिए सरकार से कोई अनुमति प्राप्त थी। इस आधार पर श्रीजी इंस्टीट्यूट को सील कर दिया गया है और दवाइयों को जब्त कर लिया गया है। डॉ. शशिकांत पटेल ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है और जांच के बाद उचित कदम उठाए जाएंगे।
Fauji 2: शाहरुख खान के शो ‘फौजी’ का बनेगा सीजन 2, विकी जैन निभाएंगे लीड रोल