‘Abir Gulal’ Ban Pakistan: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 लोग मारे गए। जिसके बाद से जनता और फिल्मी दुनिया सब जगह काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है, इसका असर फिल्मी दुनिया पर भी पड़ा। हमले के बाद ही जनता ने पकिस्तान एक्टर्स और उनकी फिल्मों के रिलीज पर बैन लगाने की मांग कर रहें थे, जिसके बाद पकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल के रिलीज पर रोक लगा दिया गया। और पकिस्तान के कलाकारों को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। वो अब भारत में न तो फिल्म इंडस्ट्री न ही टीवी सीरियाल दोनों में काम नहीं कर सकते। इसी बीच बताया जा रहा है, कि फिल्म को पाकिस्तान में भी बैन कर दिया गया है।
Read More: Housefull 5 Teaser: कॉमेडी और सस्पेंस का कॉम्बिनेशन, 18 से ज्यादा दिग्गज कलाकारों की एंट्री…
पाकिस्तान में भी ‘अबीर गुलाल’ बैन…
जहां भारत को फवाद खान से आपत्ति है, वहीं पाकिस्तान के डिस्ट्रीब्यूटर वाणी कपूर की उपस्थिति को लेकर फिल्म की रिलीज से पीछे हट रहे हैं। पाकिस्तान के वरिष्ठ डिस्ट्रीब्यूटर सतीश आनंद ने सियासत डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि मौजूदा माहौल में यह फिल्म रिलीज करना समझदारी नहीं होगी। उनके अनुसार, इस बैन से फिल्ममेकर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ेगा। पहलगाम हमले के बाद इस फिल्म को रिलीज करने का समय पहले से ही बेहद खराब चुना गया था।
आतंकी हमले से पहले ही हो रहा था फिल्म का विरोध…
हमले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। फिर एक इंटरव्यू में MNS के प्रवक्ता अमेय खोपकर ने कहा था कि- ” किसी भी सूरत में ये फिल्म महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने दी जाएगी। वहीं सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा था, कई बार कहने के बावजूद कि पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी, कुछ घटिया लोग नाक में दम कर रहे हैं, ऐसे लोगों को कुचलने का काम मन सैनिक का होगा। हम करेंगे और करते रहेंगे। इसका मतलब ये नहीं है कि अबीर गुलाल भारत में रिलीज नहीं होगी।”

नेता संजय निरुपम ने जताया था विरोध…
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने कहा था कि-, ‘भारत में पाकिस्तान से बड़े पैमाने पर नफरत है। जब पाकिस्तान से कोई फिल्म रिलीज होती है, तो भारतीय लोग उसे देखना पसंद नहीं करते। एक-आध फिल्म को एक मिनट के लिए देखने की बात अलग है, लेकिन पाकिस्तान के आर्टिस्ट की फिल्में भारतीय ऑडियंस में ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पातीं। इसीलिए पाकिस्तान के स्टार्स कभी भी भारत में सफल नहीं हो पाए। मैं तो पाकिस्तानियों को यह सलाह दूंगा कि हिंदुस्तान के मार्केट को एक्सप्लोर करने से बेहतर है कि वे अपने ही देश में काम करें।’
हमले के बाद फवाद खान की फिल्म बनी थी विवाद…
साल 2016 में हुए उरी आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान के कलाकारों को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई थी। उसी घटना के एक महीने बाद रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की मौजूदगी पर काफी विवाद हुआ था। उसी घटना बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया था। लेकिन फिर से उन्हें काम दिया गया इसलिए बीते दिन हुए हमले के बाद लोगों में काफी गुस्सा भरा है लोग उरी हमले की तुलना पहलगाम हमले से कर रहें हैं।
वाणी कपूर ने दी थी फिल्म रिलीज की जानकारी…
एक्ट्रेस वाणी कपूर ने कुछ दिनो पहले ही अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के रिलीज डेट के बारे में बताया उन्होंने लिखा कि- “इंतज़ार खत्म हुआ! अबीर गुलाल और @fawadkhan81 के साथ बड़े पर्दे पर प्यार वापस ला रहे हैं। एक बेहतरीन लेंस वाली फ़िल्म @aricherlens। 9 मई को सिनेमाघरों में मिलते हैं! ❤️✨”
उन्होंने 22 अप्रैल को फिल्म के गाने का वीडियो किया शेयर..
यूजर ने कुछ इस तरह दिए रिएक्शन…
एक यूजर ने लिखा, ‘क्या हम अब भी भारतीय सिनेमा में पाकिस्तानी कलाकारों के पक्ष में हैं? क्या हम अब भी ‘अबीर गुलाल’ जैसी फिल्मों को भारत में बनने और रिलीज होने की अनुमति देने वाले हैं, जिनमें पाकिस्तानी एक्टर्स काम कर रहे हैं?’,
दूसरे यूजर ने लिखा…
‘**जबकि कश्मीर में हिंदुओं का खून बह रहा है,
तुम यहाँ एक पाकिस्तानी जिहादी के साथ “Tain Tain” गाने पर अपनी ……रहे हो — वही जमीन जो रोज जिहादियों को निर्यात करती है? 🩸🎥
तुम बॉलीवुड वाले कलाकार नहीं हो — तुम डिज़ाइनर कपड़ों में लिपटे ग्लैमराइज़्ड गद्दार हो 🎭🐍
हिंदू विरोधी, राष्ट्र विरोधी और नैतिक रूप से दिवालिया —
तुम दुश्मनों के साथ नाचते हो जबकि तुम्हारे अपने लोग चुपचाप मर रहे हैं। 🩸💃
जब खून बहता है, तो तुम्हारे होंठ सील हो जाते हैं।
लेकिन पाकिस्तान के लिए, तुम्हारी रील कभी नहीं रुकती। मेकअप में गद्दार — तुम बस यही हो। 💀🎥
एक पाकिस्तानी जिहादी के साथ “Tain Tain” गाने पर…. ‘,
अन्य यूजर ने फिल्म और एक्टर को बैन करने की मांग की…
हमारे भारतीय भाई-बहनों पर हुए इस हमले के बाद हर पाकिस्तानी अभिनेता और कलाकार पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। हम सभी इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हैं।


Pahalgam attack Pakistani celebrities Reaction: हानिया आमिर का डेब्यू भी कैंसल…
पकिस्तान की बेहद खूबसूरत दिखने वाली हानिया आमिर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थी, लेकिन जिस तरह के हालात हैं, उसे देखकर यही लगता है, कि उनका डेब्यू का सपना अधूरा ही रह जाएगा।
बताया जा रहा है, कि हानिया दिलजीत दोसांझ के साथ सरदार जी 3 फिल्म में नजर आने वाली थी। और हानिया भी अपने सोशल मीडिया के जारिए भारतीय लोगो से जुड़ने की कोशिश में लगी हुई थी, लेकिन फैंस इंम्प्रेस हुए या नही ये तो नही पता लेकिन अब लोग उनके बैन की मांग कर रहें हैं। और उनके साथ उनकी बॉलीवुड की पहली फिल्म पर रोक लगा दिया गया है।
पहलगाम हमले पर हानिया ने भी दिया था रिेएक्शन…

पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिया का एक्ट्रेस पर तंज…
नादिया ने हानिया की पीआर स्ट्रैटेजी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि- “हानिया अपना वक्त बर्बाद कर रही हैं। क्योंकि हम पहले भी ऐसा सब कुछ देख चुके हैं। सुना है कि जो फिल्म वह दिलजीत के साथ कर रही हैं, उसे लेकर पहले से ही बैन की मांग शुरू हो चुकी है। इतना समय बर्बाद करने के बजाय ये मेहनत कहीं और लगानी चाहिए।”

