Abhishek Sharma Sister Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा की शादी होने जा रही हैं, वो 3 अक्टूबर यानी की आज पंजाब के अमृतसर में लुधियाना के हौजरी कारोबारी लोविश ओबरॉय की दुल्हन बन जाएंगी। शादी के सारे समारोह फेस्टिन रिसॉर्ट में आयोजित होगा।
Read More: ENG Vs SA Women’s WC: हेड-टू-हेड में इंग्लैंड का दबदबा, क्या SA करेगी वापसी?
बारात लुधियाना से अमृतसर पहुंची। इस खास मौके पर पंजाब के CM भगवंत मान समेत कई नामचीन हस्तियां शादी में शामिल होंगे।
गुरुद्वारे में हुईं लावां , फिर रिसॉर्ट में जशन…
दूल्हा- दुल्हन ने अमृतसर के वेरका बाइपास स्थित गुरुद्वारा बाबा श्री चंद जी टाहली साहिब में लावां फेरे लिए। यह रस्म दोपहर 12 बजे शुरु हुई, जिसमें केवल परिवार के सदस्य शामिल रहे। इसके बाद तकरीबन 1 बजे परिवार और मेहमान शादी समारोह के लिए फेस्टिन रिसॉर्ट रवाना हुए। यहां आउटडेर पंडाल में भव्य सजावट की गई थी। 2 ट्रक फूलों से सज मंडप में करीब 500 मेहमानों के लिए इंतजाम किया गया। IAS, IPS अधिकारियों के साथ – साथ राजनीति, फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से भी मेहमान के तौर पर पहुंचेंगे।

शादी में अभिषेक आना मुश्किल?
सूत्रो के अनुसार, अभिषेक शर्मा अपनी बहन की शादी में शामिल नहीं होंगे, क्योंकि वे कानपुर में टीम प्रैक्टिस के लिए गए हैं। हालांकि अभिषेक ने एक इंटरव्यूं के दौरान कहा था कि- ‘ऐसा संभव ही नहीं कि उनकी बहन की शादी हो और वो शामिल न हो। उन्होंने बताया कि कोमल उनके लिए बहुत लक्की रही हैं और एशिया कप से पहले भी उन्होंने बहन से वादा किया था कि वह जीतकर उसे खास तोहफा देंगे।
बता दें, एशिया कप में इस बार अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने टोटल 314 रन बनाए। वो इस टूर्नामेंट में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी रहें।

कोमल की लव स्टोरी से शादी तक का सफर…
कोमल और लोविश की मुलाकात एक कॉमन फ्रैंड के जारिए अमृतसर की एक पार्टी में हुई थी। शुरुआत में दोनों को एक – दूसरे नहीं जानते थे, लेकिन पार्टी में ही थोड़ी बातचीत हुई। दोनों ने सोशल मीडिया पर फॉलो किया। उनकी बातचीत शुरु हो गई। फिर दोनों की बीच पहले दोस्ती फिर दोस्ती धीरे- धीरे प्यार में बदल गई। अब परिवार के राजामंदी से दोनों की शादी हो रही है। मई 2025 में शिमला में सगाई संपन्न हुई।

भाई-बहन के रिश्ते पर अभिषेक का बयान…
अभिषेक शर्मा ने कहा कि उनकी बहन हमेशा उनके लिए प्रेरणा का स्रोत रही है। मैच से पहले उनका चेहरा देखकर ही वे ऊर्जा से भर जाते थे। एशिया कप जीतकर उन्होंने बहन की ‘गिफ्ट वाली’ इच्छा भी पूरी की। उन्होंने कहा कि शादी के बाद भी भाई-बहन का रिश्ता पहले जैसा ही बना रहेगा।

अमृतसर की इस शाही शादी में परिवार, रिश्तेदार और मेहमानों ने जमकर आनंद लिया। रिसॉर्ट में संगीत और डांस का रंगारंग कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।
Abhishek Sharma and Yuvraj Singh dancing at Abhi’s sister’s wedding. pic.twitter.com/UEtdpi9w3E
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 2, 2025
अभिषेक शर्मा के डांस के वीडियो हुए वायरल…
क्रिकेटर अभिषेक ने अपनी बहन की शादी में जमकर नांचे। हल्दी – मेहंदी के फंक्शन के वीडियो और फोटोज जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं।

View this post on Instagram

