Abhishek Banerjee नाम तो आपने सुना ही होगा, सिनेमा जगत में ये नाम छाया हुआ है। अपनी एक्टिंग से अभिषेक ने अपना नाम बेस्ट एक्टर्स की लिस्ट में शामिल कर लिया है। स्त्री फिल्म में ‘जना’ बनकर अभिषेक ने फैंस के दिल में अलग ही जगह बना ली है। 15 अगस्त को अभिषेक की बैक-टू-बैक दो फिल्में रिलीज हुईं- स्त्री 2 और वेदा। दोनों ही फिल्मों में अभिषेक बनर्जी के कैरेक्टर को खूब सराहा गया। स्त्री 2 में उनकी मजेदार कॉमिक टाइमिंग के लिए पसंद किया गया, वहीं वेदा में वह विलेन की भूमिका में नजर आए।
कास्टिंग डायरेक्टर बने अभिषेक
अभिषेक बनर्जी को इंडस्ट्री में 14 साल हो चुके हैं। सबसे पहले अभिषेक आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में दिखाई दिए थे। ‘रंग दे बसंती’ में डॉक्यूमेंट्री के लिए ऑडिशन देने वाले स्टूडेंट का रोल प्ले किया था। इसके बाद इस एक्टर ने बतौर कास्टिंग डायरेक्टर अपना करियर बनाया।
Read More- Bhopal Janmastami: मंदिर या सेल्फी जोन, खुद को बड़ा भक्त दिखाने की ये कैसी कोशिश ?

Abhishek Banerjee: मिर्जापुर की कास्टिंग
आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि अभिषेक बनर्जी ने ‘मिर्जापुर’ की कास्टिंग की है। ‘मिर्जापुर’ की ही नहीं ‘गब्बर इज बैक’, ‘कलंक’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी 100 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज की भी कास्टिंग की है।
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
खुद की कास्टिंग कंपनी
कॉमेडियन भारती सिंह के शो ‘Life of Limbachiya’ में अभिषेक ने कहा की उन्होंने मिर्जापुर की कास्टिंग की है। इतनी ही नहीं अनकी एक कास्टिंग कंपनी है, जिसका नाम कास्टिंग बे (Casting Bay) है।
Abhishek Banerjee की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 तक अभिषेक बैनर्जी की कुल नेटवर्थ लगभग 2.5 मिलियन डॉलर थी। अभिषेक बैनर्जी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अभिषेक की की पत्नी का नीम टीना नोरोन्हा है। उनकी लव मैरिज हुई है।
