
Abhishek Aishwarya Rai Video 4)
Abhishek Aishwarya Rai Video: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अभिषेक और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ को सुर्खियों में बने रहते है, कुछ महिने पहले दोनों की तलाक की खबरों ने तुल पकड़ रखी थी। लेकिन फिर दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया, जिसके बाद से तलाक की खबरों पर विराम लग गया। अब हाल हि में दोनों का एक वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं, जिसमें दोनों साथ में डांस करते नजर आ रहें हैं, और उनकी बेटी आराध्या भी उनका खूब साथ देते दिखी।
Read More: Himansh Kohli Health Update: 15 दिनों से बीमार हैं हिमांश, वीडियो शेयर कर दी जानकारी..
आपको बता दें कि, यह वीडियों उनके फैमिली वेडिंग के फंक्शन का हैं, जिसमें ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन बेटी आराध्या के साथ शामिल हुए थे।
Abhishek Aishwarya Rai Video: वायरल वीडियों में ऐश्वर्या-अभिषेक जमकर नांचे..
कुछ दिनों पहले ऐश्वर्या की कजिन श्लोका शेट्टी की शादी पुणे में हुई थी, तभी का एक वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन के साथ मोस्ट पॉपुलर सांग ‘कजरा रे कजरा रे’ गाने में सालो बाद दोनों आइकॉनिक हुक स्टेप करते हुए डांस करते नजर आ रहें और उनके साथ उनकी बेटी आराध्या भी उनके साथ स्टेप्स मैच करते हुए जमकर डांस किया।
View this post on Instagram
जिसमें ऐश्वर्या राय पीला सूट पहने नजर आ रही हैं। वहीं आराध्या व्हाउट गाउन और अभिषेक बच्चन पिंक कुर्ता पायजामा में दिख रहे हैं।
Abhishek Aishwarya Rai Video: यूजर्स कपल को डांस करते देख हुए खुश..
वीडियों सामने आते ही फैंस कपल को कई सालो बाद इस गाने में डांस करते देख बहुत खुश हो रहें है, और कमेंट करके जमकर कपल की तारीफ कर रहें हैं। जिसमें एक यूजर ने लिखा कि -Adorable and Cute Family God bless them and always keep them together ❤️❤️❤️❤️, दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा कि- I love that gentleman Jr.AB with his loving daughter and beautiful wife. Pic perfect 😍, तीसरे ने लिखा कि – I love you Aishwarya rai Bachchan very Beautiful Dance Best video, चौथे ने सबको साथ देख खुशी जाहिर की और लिखा कि- That’s good to see all them close।
डांस के अलावा फंक्शन की कुछ तस्वीरे भी आई सामने..
फंक्शन की कुछ तस्वीरे सामने आई है, जिसमें आराध्या और ऐश्वर्या गेस्ट के साथ मिलकर तस्वीर खिंचवाई। इस तस्वीर में ऐश्वर्या ने लाल रंग के सूट तो वहीं आराध्या ब्लू कलर के लॉन्ग अनारकली सूट और स्टाइलिश श्रग में नजर आ रही हैं।
दूसरी पिक्चर..
दूसरी तस्वीर में शादी के दौरान की ग्रुप फोटो की है जहां ऐश्वर्या और आराध्या मैचिंग करती हुई नजर आ रही हैं और पीछे सफेद कोट में अभिषेक बच्चन नजर आ रहे हैं।
तलाक को लेकर चर्चा में थी एक्ट्रेस..
हाल ही में ऐश्वर्या राय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं। खबरें आई थीं कि अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच रिश्ते में दरार आ गई है और दोनों तलाक लेने का विचार कर रहे हैं। हालांकि, कुछ समय बाद ऐश्वर्या और अभिषेक को एक साथ देखा गया, और अभिषेक ने अपनी अंगूठी दिखाते हुए यह साफ किया कि उनके बीच सब ठीक हैं।
2007 में अभिषेक ने की शादी..
इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि हम पहले अच्छे दोस्त थे, उनके रिलेशनशिप की शुरुआत फिल्म उमराव जान के सेट से शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि मैं एक ऐसी लड़की से शादी करना चाहता था जो मुझसे तो प्यार करे ही, लेकिन मेरे परिवार के भी करीब रहे। उनकी इज्जत करे, उन्हें प्यार दे। ऐश्वर्या के अंदर यह खूबियां थीं।’
आपको बता दें कि ढाई अक्षर प्रेम के’ के बाद अभिषेक-ऐश की जोड़ी साल 2003 में बनी फिल्म कुछ ना कहो, उमराव जान (2006) और सुपरहिट फिल्म गुरु (2007) नजर आई। वहीं, 12 जनवरी 2007 को गुरु रिलीज हुई और फिल्म सुपरहिट होने के चार महीने बाद अभिषेक ऐश ने 7 अप्रैल 2007 को शादी रचा ली।