Abhinav warns Lawrence Gang: कुछ दिनों पहले टीवी रियलिटी शो बैटलग्राउंड में छोटी बहू सीरियल की फेम और बिग बॉस के सीजन 14 की विनर और बिग बॉस 13 के फेमस कंटेस्ट आसिम रियाज के बीच तीखी तकरार हुई थी। फिर रुबीना के पति अभिनव का रिएक्शन सामने आया था, और आसिम को भी उस शो से बाहर कर दिया गया, जिसके बाद दोनों लॉरेंस विश्नोई गैंग के तरफ से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। ऐसे में अब अभिनव ने लॉरेंस गैंग को खुल्ली चेतावनी दे दी है। कहा जरुरत पड़ी तो परिवार के लिए किसी शख्स की जान ले सकते हैं।
Read More: Navina Bole Accused Sajid: ‘इश्कबाज’ फेम नवीना बोले ने साजिद खान पर लगाएं गंभीर आरोप…
अभिनव ने एक पॉडकास्ट के दौरान दी चेतावनी…
एक पॉडकास्ट में अभिनव शुक्ला परिवार के बारें में बात करते हुए कहा कि- “मैं थोड़ा पुराने ख्यालों का इंसान हूं। आदमी को नुकसान पहुंचाने के लिए सक्षम होना चाहिए। उसे किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं चाहिए। लेकिन उसे अपने परिवार को प्रोटेक्ट करने के लिए नुकसान पहुंचाने के लिए केपेबल होना चाहिए। आज कल ये खत्म हो रहा है। ये बात कंट्रोवर्शियल हो सकती है।”

अभिनव ने आगे कहा कि…
“मैं ये कहना चाहता हूं कि अगर मुझे अपने परिवार को बचाने के लिए किसी शख्स को मारना पड़े तो मैं उसे खाली हाथ भी मार सकता हूं। मैं ऐसा नहीं सोचूंगा कि क्या हो रहा है। मैं ये कर दूंगा। मैं नुकसानदायक हूं, लेकिन मैं नुकसान पहुंचाऊंगा नहीं।”
Rubina Asim Controversy: अभिनव को मिली थी धमकी…शेयर की पोस्ट..
रुबीना के पति अभिनव ने एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर करते हुए लिखा कि- ‘All this shit for a disagreemnt on a show?’ (ये सब सिर्फ इसलिए क्योंकि किसी की शो में आपसी रजामंदी नहीं थी?)

पुलिस से की थी सुरक्षा की मांग…
अभिनव शुक्ला ने सोशल मीडिया पोस्ट कर धमकी देने वाले का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए जानकारी देते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की और लिखा था कि – “मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस इस व्यक्ति पर उचित कार्रवाई करे। यह व्यक्ति चंडीगढ़ या मोहाली का निवासी लगता है। सख्त और तत्काल कार्रवाई करें। जो कोई इस व्यक्ति को पहचानता है, कृपया पंजाब पुलिस के साथ इसकी जानकारी साझा की जाए।”
Rubina Asim Controversy: अभिनव को मिली धमकियों पर भड़कीं थी रुबीना…
छोटी बहू सीरियल की फेम रुबीना दिलैक पति को धमकी मिलने पर भड़की और अपने सोशल मीडिया इस्टाग्राम के अकाउंट पर धमकियों के स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें लिखा है, कि- “मैं लॉरेंस का बंदा हूं। तेरा एड्रेस पता है मुझे, आ जाऊं क्या घर गोली मारने के लिए। जैसे सलमान खान के घर में गोली मारा था, वैसे ही तेरे घर पर आकर मारूंगा। ये भी पता है तू कितने बजे काम पर जाता है। आगे लिखा कि तेरे को शूटिंग की लास्ट वार्निंग दे रहा हूं। आसिम को गलत बोलने से पहले तेरा नाम न्यूज में आ जाएगा। लॉरेंस बिश्नोई जिंदाबाद लॉरेंस बिश्नोई भाई आसिम के साथ है।”
एक्ट्रेस ने धमकी का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए…
रुबीना ने धमकी वाला नोट शेयर करते हुए लिखा कि-‘ my silence id not my weakness! Don’t test my patience’ ( मेरा सब्र मेरी कमजोरी नहीं है। मेरे सब्र की परीक्षा मत लो।)

रबीना की दूसरी स्टोरी में लोगों के कमेंट किए शेयर…
क्या था मामला…
कुछ दिनों पहले आसिम का रुबीना दिलैक से जोरदार झगड़ा हुआ था, और आसिम ने रुबीना के साथ बत्तमिडी की थी। ऐसे में अब रुबीना के पति अभिनव उनका सपोर्ट करते हुए आसिम रियाज को उनके बर्ताव पर जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि- आसिम के पास सिर्फ दवाइयों से फूले हुए मसल्स हैं।
‘दवाइयों से फूले हुए मसल्स हैं’ – अभिनव
आसिम रियाज और रुबीना के झगड़े के बाद अभिनव के यूट्यूब व्लॉग के कमेंट में एक यूजर ने सवाल किया- “आपका इस बात पर क्या रिएक्शन था जब आसिम रियाज ने रुबीना से कहा कि ये शो फिटनेस के बारे में है और तुम यहां क्या कर रही हो?”
रुबीना हसबैंड ने दिया था करारा जबाव…
अभिनव ने यूजर के कमेंट का जबाव देते हुए लिखा कि – ‘आसिम के पास सिर्फ दवाइयों से फूले हुए मसल्स हैं, ना दिमाग है ना सही रवैया, जो फिटनेस की पहचान बिल्कुल नहीं है।’ उन्होंने ये भी कहा कि असली फिटनेस सिर्फ शरीर से नहीं, बल्कि सोच, अनुशासन और व्यवहार से तय होती है।

Rubina Asim Controversy: क्या थी झगड़े की वजह…
आपको बता दें कि, 16 अप्रैल को शूटिंग के दौरान आसिम रियाज की रुबीना दिलैक से जोरदार तकरार हुई दरअसल आसिम रियाज की अभिषेक मल्हान से बहस हो रही थी, तभी रुबीना मामला सुलझाने सामने आई। लेकिन फिर रुबीना से ही बहस होने लगी। और झगड़ा इतना बढ़ गया कि आसिम ने रुबीना को अपशब्द कहें और उनकी बेज्जती की। और फिर धीरे – धीरे झगड़ा बढ़ता गया, जिसकी वजह से शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी और सभी गुस्से में अपनी-अपनी वैनिटी वैन में चले गए।
रुबीना का बयान…
लड़ाई के बाद आसिम की शो से बाहर निकालने की खबरे तेज हो गई है, ऐसे में रुबीना का बयान सामने आया है, उन्होंने इस मामले ने कहा कि- “सब ठीक है।” वहीं अभिषेक की टीम ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है। ऐसे में रुबीना का एक क्रिप्टिक पोस्ट सामने आया है, जिसमें लिखा है, कि- ‘वह एक रानी है, लेकिन उसके मुकुट के नीचे हमेशा एक मनोरोग का स्पर्श रहता है। उसका परीक्षण मत करो।’

खतरो के खिलाड़ी 14 से भी निकाले गए थे आसिम…
साल 2024 में आसिम रियाज खतरों के खिलाड़ी 14 के मजबूत कंटेस्टेंट थे, लेकिन उसमें भी आए दिन आसिम के झगड़े की खबर सामने आती रहती थी। एक बार आसिम का को-कंटेस्टेंट शालीन भानोट और अभिषेक कुमार से काफी झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। ऐसे में झगड़े को रोकने के लिए शो के होस्ट रोहित शेट्टी पहुंचे लेकिन आसिम उन्हीं से लड़ पड़े। उनके बुरे बर्ताव की वजह से उन्हें शो से निकाल दिया गया था।


