
AB de Villiers RCB Advice 1
AB de Villiers RCB Advice: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस बार IPL के 18वें सीजन के लिए टीम के कप्तान के रुप में बैटर रजत पाटीदार को नियुक्त किया गया है। इसी बीच, साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट स्टार एबी डीविलियर्स का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने पाटीदार के नेतृत्व में सफलता की उम्मीद जताई और कहा कि उन्हें अपना खुद का नेतृत्व शैली विकसित करनी होगी, न कि विराट कोहली या फाफ डु प्लेसिस की नकल करें।
Read More: Virat Kohli on RCB Captain: विराट ने आरसीबी के नए कप्तान को लेकर कह दी बड़ी बात…
AB de Villiers RCB Advice: डीविलियर्स ने जताई उम्मीद..
डीविलियर्स, जो 2011 से 2021 तक RCB का हिस्सा रहे थे, हाल हि में एक इंटरव्यू में पूछे गए सवाल पर कहा कि “पाटीदार के लिए सबसे बड़ी चुनौती आत्म-संदेह होगी, क्योंकि वह फाफ और विराट जैसे दिग्गज कप्तानों की विरासत को आगे लेकर जाने वाले हैं। मुझे उम्मीद जताई है कि पाटीदार अपना खुद का नेतृत्व करने का तरीका विकसित करेंगे।”
आगे कहा कि- “विराट के लगातार आसपास होने से उन पर एक दबाव भी बन सकता है। वे यह महसूस कर सकते हैं कि मैं सही कर रहा हूं? इस परिस्थिति में विराट क्या करते? यह उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। उन्हें विराट और एंडी फ्लावर के अनुभव का फायदा उठाना चाहिए, लेकिन आप हमेशा इस सच पर टिके रहें कि आप खुद क्या हैं।”
टीम के नए कप्तान बने है रजत..
31 साल के रजत पाटीदार IPL के 18वें सीजन में RCB के कप्तान के रूप में कदम रखेंगे। 2022 से 2024 के सीजन में डु प्लेसिस ने आरसीबी की कप्तानी की थी। लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2025 के सीजन के लिए रिटेन नहीं किया, जिसके बाद पाटीदार को कप्तान बनाया गया।
वहीं विराट कोहली 2008 से आईपीएल में आरसीबी से जुड़े हुए हैं और एक दशक से अधिक समय तक टीम के कप्तान रह चुके हैं। आईपीएल 2021 के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। आपको बता दें, आरसीबी टीम वो टीम हैं जिसने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नही जीती।
AB de Villiers RCB Advice: पाटीदार की कप्तानी में RCB की रणनीतियां
पाटीदार ने अब तक IPL में 27 मैचों में 799 रन बनाए हैं, जिनमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन रहा है। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले RCB ने उन्हें 11 करोड़ में रिटेन किया था। इससे यह साफ होता है कि फ्रेंचाइजी पाटीदार के टैलेंट और नेतृत्व क्षमता पर विश्वास रखती है।
22 मार्च से होगी आईपीएल की शुरुआत..
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। 18वें सीजन की इस शुरुआत में पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान थे डिविलियर्स
डिविलियर्स साउथ अफ्रीका के कप्तान भी रह चुके हैं। एबी ने अपने समय में एक बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान रहे हैं। उन्होंने 114 टेस्ट मैचों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 में डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 मैच खेले हैं और 1672 रन बनाए हैं।
विराट कोहली का नए कप्तान को लेकर बयान..
17 मार्च को बेंगलुरु में आयोजित आरसीबी के अनबॉक्स इवेंट के दौरान कोहली ने कहा, “यह खिलाड़ी लंबे समय तक आपकी कप्तानी करेगा। वह शानदार काम कर रहा है और जो कुछ भी सफल होने के लिए चाहिए, वह सब उसके पास है।” रजत ने कुछ महीनों पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी की थी और टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। आईपीएल में आरसीबी ने आखिरी बार 2016 में फाइनल तक पहुंचा था।
आईपीएल 2025 केऑफिशियल अकाउंट से विराट का बयान पोस्ट किया गया है, जिसमें वो कह रहें हैं कि- , “अगला खिलाड़ी जो आने वाला है, वह लंबे समय तक आपका नेतृत्व करेगा। उसे जितना हो सके उतना प्यार दें।”
रजत ने आरसीबी की कप्तानी पर कहा..
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कप्तानी को लेकर कहा- “इस टीम की कप्तानी करना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, ‘विराट भाई, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे लेजेंड्स आरसीबी के लिए खेले हैं. मैं उन्हें देखते हुए बड़ा हुआ हूं. शुरू से ही मुझे यह फ्रेंचाइज काफी पसंद है। मुझे बहुत खुशी है कि सबसे बड़ी टीमों में से एक का नेतृत्व करने का मौका मिला है।”