
नेता प्रतिपक्ष अतिशि

बोली-PM की गारंटी नहीं बस जुमला,खोदा पहाड़ निकली चुहिया…
Aap leader atishi reaction: दिल्ली की समृद्धि योजना पर आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. आतिशी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूबे की महिलाओं से वादा किया ता कि 8 मार्च महिला दिवस के मौके पर हर दिल्ली की हर महिला के खाते में 2500 रुपए जमा किए जाएंगे. आतिशी ने कहा कि इसे ‘मोदी की गारंटी’ कहा गया लेकिन ये जुमला निकला.
Read More:- Holi in Vrindavan 2025: कैसे मनाई जाती है, जानिए पूरी प्रक्रिया और परंपराएं?
‘पीएम मोदी की गारंटी नहीं बल्कि जुमला था’
आतिशी ने कहा कि आज 8 मार्च है, दिल्ली की महिलाएं फोन पर मेसेज आने का इंतज़ार करती रहीं. लेकिन आज, बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार ने साबित कर दिया है कि यह पीएम मोदी की गारंटी नहीं बल्कि जुमला था. उन्होंने कहा कि पैसे देना तो दूर की बात है, उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तक नहीं मिला जिसपर जाकर वो अपना नाम भर सकें. सिर्फ 4 सदस्यों की एक कमेटी मिली.
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया…’
इसके आगे बीजेपी पर तंज करते हुए AAP नेता ने कहा कि एक कहावत है कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया. आज दिल्ली की महिलाओं के साथ भी ऐसा ही धोखा हुआ है. वादा किया था 2500 रुपए खाते में आने का और मिली एक चार सदस्यीय कमेटी. मिला एक झुनझुना. मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से झूठ बोला था.
‘लोगों BJP की सच्चाई पता चलेगी’
Aap leader atishi reaction: उन्होंने कहा कि जिन वादों के साथ बीजेपी सरकार सत्ता में आई थी, उन वादों को पूरा नहीं कर रही है. अब दिल्ली की जनता को भी इनकी सच्चाई पता चल रही है. उन्होंने कहा कि शायद ये एक शुरुआत है. धीरे-धीरे दिल्ली के लोगों को ये पता चलेगा सारे वादे एक एक करके झूठे साबित होंगे.