Aamir Khan Mumbai Marathon: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान हाल ही में मुंबई में हुए मैराथन में पार्टीसिपेट किया। इस दौरान उनके साथ उनका परिवार उनके साथ रहें। उनकी एक्स वाइफ किरण राव और उनके बच्चे जुनैद खान, इरा खान और आजाद राव खान मौजूद रहें। दौड़ के बाद एक्टर और उनकी एक्स वाइफ मुंबई में बढ़ते प्रदूषण को लेकर मीडिया से बातचीत करते नजर आएं।
Aamir Khan Mumbai Marathon: बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर कहा
एक्टर से जब प्रदूषण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा – ‘हां, अब क्या करें?’ फिर जब उनसे कहा गया कि – मुंबई इसका आदी नहीं है, तो इस पर एक्टर ने कहा – “मुझे पता है।”
Also Read-Govinda React On Sunita Statement: सुनीता आहूजा के बयान पर गोविंदा का आया चौकानें वाला जबाव!
Aamir Khan Mumbai Marathon: एक्स वाइफ किरण राव का प्रदूषण पर बयान
आमिर खान की एक्स वाइफ ने मुंबई की खराब हवा को लेकर कहा कि- ‘हम सभी को अपनी आवाज उठाने की जरूरत है। इसमें शामिल होना चाहिए और कारणों को भी समझना चाहिए। सभी को नागरिक के रूप में अपना योगदान देना चाहिए। ताकि शहर में वायु गुणवत्ता स्तर (AQI) को बदला जा सके।’
इस बात का समर्थन करते हुए आमिर ने कहा कि – ‘पॉजिटिव तरीके से योगदान देना चाहिए।’
Aamir Khan runs Tata Mumbai Marathon with his family for Paani Foundation and Agatsu Foundation! #AamirKhan pic.twitter.com/hPq5zPYMMW
— Kate Wordy (@KateWordy) January 19, 2026
मैराथन में बेटी ने हिस्सा लेने के लिे किया प्रेरित
एक्टर ने बताया कि- उनकी बेटी ने उन्हें हर साल मैराथन का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आगे कहा कि- दिव्यांग और सीनियर सिटिजन की दौड़ में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला इसे देखकर एक्टर को लगा हर साल आना चाहिए।
Also Read-छत्तीसगढ़ बनेगा पर्यटन हब.. सरकार कर रही नई पर्यटन नीति तैयार
टाटा मुंबई मैराथन करता है आयोजन
टाटा मुंबई मैराथन ने इसके 21वें एडिशन का आयोजन किया है। इस साल इसमें करीब 69,000 से ज्यादा धावकों ने पार्टीसिपेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमें से करीब 65,400 ऑन-ग्राउंड और 3,700 वर्चुअल रनर्स ने पार्टीसिपेट किया।
इस मैराथन की शुरुआत दक्षिण मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से हुई और यही आकर यह रेस खत्म हुई। इस बार मैराथन को कई कैटेगरी में बांटा गया था, जैसे फुल मैराथन, हाफ मैराथन, ओपन 10K, ड्रीम रन, सीनियर सिटिजन रन और दिव्यांगों के लिए खास रन।
आमिर खान के करियर की बात करें तो
एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘एक दिन’ 1 मई 2026 को रिलीज होगी। इस फिल्म में आमिर के साथ उनके बेटे जुनैद खान और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी भी नजर आएंगी। जबकि, वीर दास की ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ रिलीज हो चुकी है। जिसमें आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी ने प्रोड्यूज किया है। और एक्टर अहम भूमिका में हैं।
In the chaos of life, love will find you… Ek Din❤️#SaiPallavi #JunaidKhan
Directed by: Sunil Pandey
Written by: Sneha Desai, Spandan Mishra
Produced by: Mansoor Khan, Aamir Khan, Aparna Purohit
Music: Ram Sampath
Lyrics: Irshad Kamil
Co-Producer: B. Srinivas Rao
Associate… pic.twitter.com/xNCfzYbHF4— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) January 15, 2026
Also Read- Govinda React On Sunita Statement: सुनीता आहूजा के बयान पर गोविंदा का आया चौकानें वाला जबाव!
