Aamir Pahalgam Attack Reaction: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे। इसके बाद कई राजनितिज्ञ और कई सितारों ने इस पर अपनी – अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी। लेकिन इस पर आमिर खान की कोई प्रतिक्रियाएं नहीं आई थी, इस पर हालहि में आमिर खान ने चुप्पी तोड़ी है और कहा कि – उन्हें इस घटना ने गहरा मानसिक आघात पहुंचाया।
आमिर खान ने ‘अंदाज अपना अपना’ के प्रीमियर को किया था रद्द…
आमिर खान ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के प्रीमियर को रद्द कर दिया था। उन्होंने कहा, “हमारे देश में जो हुआ, वह दिल को बहुत दर्द पहुंचाने वाला था। मैं डिप्रेशन में था और कई दिनों तक घर से बाहर नहीं निकला।”
एक्टर ने एक इंटरव्यूं के दौरान कहा कि….
‘ये जो हादसा हुआ है, ये जो अटैक हुआ है, आतंकवादी हमला हुआ है हमारे देश में, हमारे लोगों पर, ये घिनौना एक्ट है। उनकी कायरता देखिए, जो बुजदिल लोग हैं, वही ऐसा करते हैं। आतंकवादी हमारे देश में घुसकर लोगों पर गोलियां चला रहे हैं, परिवार के लोगों पर गोली चला रहे हैं। वहां मैं भी हो सकता था, आप भी हो सकते थे। वहां पर लोगों का मजहब पूछकर गोलियां चला रहे हैं, इसका क्या मतलब है।’

आगे आमिर ने बताया कि-
‘इस पर मैंने बोला भी है, मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं। जैसे चीजें होती हैं, लोग 1- 1 सेकेंड में बोलते हैं। मैं सोशल मीडिया पर हूं नहीं। मैंने इस बारे में बात भी की। मैं फंक्शन में गया था, मुझसे पूछा गया था। ये हमला हमारे देश पर ही नहीं हमारी एकता पर भी हमला है। ये बहुत ही घिनौना काम किया है उन लोगों ने, जिसके लिए उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिल चुका है। होता ये है कि कुछ लोग कुछ ज्यादा ही मुझे चाहते हैं, तो ये सब बोलने लगते हैं।’
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बयान पर उठे सवाल…
एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान से पूछा गया कि जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया, तब उनका बयान आया, तो क्या यह फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा था। इस पर आमिर ने कहा, “जो हमारे वीरों ने जो हमारे जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है, उसके लिए मैं बोलूं तो क्या मैं कुछ गलत कर रहा हूं। उस वक्त मैं फिल्म के बारे में सोचूं या जवानों के बारे में सोचूं। उस वक्त अगर मैं ये सोचूं कि फिल्म आ रही है तो चुप हो जाऊं, ये तो मुझे गलत लगता है।”
‘सरफरोश’ फिल्म में पाकिस्तान का नाम लेने का किया जिक्र…
आमिर खान ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि उनकी फिल्म ‘सरफरोश’ पहली फिल्म थी जिसमें पाकिस्तान का नाम बिना झिझक के लिया गया था। उन्होंने कहा, “हमें इसके लिए विशेष अनुमति मिली थी और पाकिस्तान से हमें काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी।”
‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर रिलीज किया था कैंसिल…
आमिर ने कहा, “हमारी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर तो पहले से तय तारीख़ पर आना था, लेकिन जब देश में इतना बड़ा आतंकी हमला हुआ, तो मैंने तुरंत फैसला लिया कि ट्रेलर रिलीज़ नहीं किया जाएगा। उसी दिन मेरी पुरानी फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ का एक खास प्रीमियर भी होना था, जिसे मैंने कैंसिल कर दिया।”
A film celebrating love, laughter and happiness.#SitaareZameenPar #SabkaApnaApnaNormal, 20th June Only In Theatres.@geneliad @r_s_prasanna @aparna1502 @AroushDatta #GopiKrishnanVarma #VedantSharmaa #NamanMisra #RishiShahani #RishabhJain #AshishPendse #SamvitDesai… pic.twitter.com/y9ohQkBSSQ
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) May 5, 2025

उन्होंने आगे कहा, “जैसा गुस्सा और पीड़ा हर हिंदुस्तानी के दिल में थी, वही जज़्बात मेरे भी थे। मुझे बहुत गहरा धक्का लगा था, मैं डिप्रेशन में चला गया और कई दिन तक घर से बाहर नहीं निकल सका।”
13 को रिलीज हुआ था ट्रेलर…
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान की मच अवटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का मंगलवार 13 मई को ट्रेलर रिलीज किया गया। आमिर खान इस फिल्म से 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इस ट्रेलर में दिखाया इस फिल्म में आमिर खान दिव्यांग बच्चों के फुटबाल कोच के रुप में नजर आ रहें हैं। और ट्रेलर देखकर फिल्म काफी दिलचस्प और कॉमेडी से भरी हुई लग रही है और इस फिल्म से एक गहरा संदेश भी देने का प्रयास किया गया है।
स्पैनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ की हिंदी रीमेक…
आमिर खान ने हाल ही में खुलासा किया कि ये फिल्म 2018 में आई स्पैनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ की हिंदी रीमेक है। यह फिल्म स्पेन की एक रियल बास्केटबॉल टीम की कहानी पर आधारित थी। इसका हॉलीवुड रीमेक भी बन चुका है, जिसमें वुडी हैरेलसन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब आमिर इसे भारतीय दर्शकों के लिए पेश कर रहे हैं।

स्टारकास्ट और मेकिंग…
फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा, दर्शील सफारी और कई नए चेहरे नजर आएंगे। दर्शील इससे पहले ‘तारे ज़मीन पर’ में नजर आए थे और अब वे इस फिल्म में भी एक अहम भूमिका निभा रहे हैं।

डायरेक्टर: आरएस प्रसन्ना
म्यूजिक: शंकर-एहसान-लॉय
गीत: अमिताभ भट्टाचार्य
बैकग्राउंड स्कोर: राम संपत
स्क्रीनप्ले: दिव्य निधि शर्मा
प्रोड्यूसर्स: आमिर खान और अपर्णा पुरोहित (आमिर खान प्रोडक्शंस)
रिलीज डेट और सोशल मीडिया पर रिएक्शन…
फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा,
“एक टिंगू बास्केटबॉल कोच, 10 तूफानी सितारे और उनकी जर्नी…” ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और फैन्स इसे ‘तारे ज़मीन पर’ की भावनात्मक विरासत का अगला कदम मान रहे हैं।
