चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने शानदार शतक बनाया. इसके बाद इस युवा बल्लेबाज ने खूब वाहवाही बटोरी. बहरहाल, अब भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल पर बड़ा बयान दिया है. आकाश चोपड़ा का मानना है कि शुभमन गिल ने ‘प्रिंस’ टैग को सही साबित किया है. उन्होंने दावा किया कि वह पिछले दशक में विराट कोहली और रोहित शर्मा से बेहतर थे. शुभमन गिल महान क्रिकेटर बनने की राह पर हैं. इस युवा क्रिकेटर में हर जरूरी काबिलियत है.
रोहित-विराट से बेहतर गिल…
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि पिछले दशक में शुभमन गिल ने 12 शतक बनाए. वहीं, इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 10-10 बार शतक का आंकड़ा छुआ. इस तरह शुभमन गिल को ‘प्रिंस’ कहना गलत नहीं है. आकाश चोपड़ा कहते हैं कि रोहित शर्मा ने 148 पारियां खेली हैं, जिसमें 10 शतक बनाए. साथ ही विराट कोहली ने 149 पारियों में 10 बार शतक का आंकड़ा पार किया. रोहित शर्मा और विराट कोहली महान खिलाड़ी हैं. लेकिन इस दौरान शुभमन गिल ने 12 शतक जड़े हैं. इसके बावजूद हम शुभमन गिल को ‘प्रिंस’ का दर्जा नहीं दे रहे हैं.