
सीएम मोहन यादव

उज्जैन को सीएम मोहन यादव की सौगात
चिड़ियाघर और रेस्क्यू सेंटर बनाने की घोषणा
Wildlife Rescue Centre ujjain : मध्यप्रदेश के उज्जैन में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कालिदास अकादमी परिसर में नागरिकों के साथ फूलों की होली खेली और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने पुष्प वर्षा कर उत्सव में भाग लिया।
उज्जैन को मिलेगी चिड़ियाघर की सौगात

होली मिलन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमृत 2.0 मिशन के तहत उज्जैन शहर के विभिन्न वार्डों और सिंहस्थ क्षेत्र में होने वाले 478 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज कार्यों के निर्माण का भूमि पूजन किया। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही उज्जैन को चिड़ियाघर की सौगात मिलेगी। साथ ही, प्रदेश के सभी संभागों में जू और वन्य प्राणी रेस्क्यू सेंटर खोलने की योजना पर भी काम हो रहा है।
उद्योग और विकास कार्यों की घोषणा
मुख्यमंत्री ने बताया कि उज्जैन औद्योगिक क्षेत्र में विश्व स्तरीय पेप्सीको कंपनी द्वारा फैक्ट्री स्थापित की जा रही है, जहां आलू के चिप्स बनाए जाएंगे। उन्होंने सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर भी जानकारी दी और कहा कि इसके लिए विभिन्न विभागों द्वारा 2329 करोड़ रुपए के कार्य किए जा रहे हैं।
Read More:- Pawan kalyan : पवन कल्याण बोले तमिलनाडु के नेता पाखंडी
Wildlife Rescue Centre ujjain: जून 2027 तक सिंहस्थ की सभी तैयारी होगी पूरी
सीएम ने बताया कि उज्जैन-बदनावर और उज्जैन-जावरा रोड का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही, मेडिकल सिटी में मेडिकल कॉलेज सहित अन्य विकास कार्य भी जारी हैं। सिंहस्थ 2028 की सभी तैयारियां जून 2027 तक पूरी कर ली जाएंगी और इसे भव्य रूप से आयोजित करना सभी की जिम्मेदारी है।
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app