BHOPAL CRIME: राजधानी भोपाल के मालीपुरा रोड पर जाम खुलवा रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बाइक सवार युवक ने पुलिसकर्मी से झूमाझपटी कर वर्दी फाड़ दी, तमाचा जड़ दिया। बाइक सवार के रॉन्ग साइड से आने पर उनके बीच बहस हुई थी। पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज की है।
Read more तेलंगाना सरकार ने अडानी से 100 करोड़ रुपये का दान लेने से इनकार किया
कोतवाली पुलिस के मुताबिक, 25 वर्षीय दिनेश धुर्वे ट्रैफिक पुलिस में आरक्षक हैं। उनकी ड्यूटी चिरायु अस्पताल मालीपुरा रोड पर लगी थी। यहां जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी। पुलिसकर्मी जाम खुलवा रहा था। तभी लाल रंग की बाइक पर सवार एक युवक रॉन्ग साइड से आया। पुलिसकर्मी ने बोला कि एक मिनट रूक जाओ, देख नहीं रहे कि जाम खुलवा रहा हूं।
यह सुनने के बाद बाइक सवार आगे बढ़ गया। कुछ देर बाद वह लौटकर उसी रास्ते से आया। पुलिसकर्मी ने उसे रोक लिया। दोनों के बीच बहस होने लगी। बात बढ़ी तो युवक ने पुलिसकर्मी से झूमाझपटी कर उसकी वर्दी फाड़ दी। गाल पर एक तमाचा जड़ दिया। इसके बाद युवक बाइक छोड़कर मौके से भाग निकला। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।