Bhopal Husband’s Self-Immolation Attempt During Wife’s Police Complaint : बचाने में पुलिस वाले भी झुलसे
Bhopal Husband’s Self-Immolation Attempt During Wife’s Police Complaint : पति-पत्नी के बीच होने वाली कलह कभी-कभी भयावह रूप ले लेती है. इसका खामियाजा दंपती को तो भुगतना ही पड़ता है. ऐसी ही एक घटना हुई भोपाल में. पति व पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. पत्नी शिकायत करने के लिए पुलिस थाने पहुंची. उसके पीछे-पीछे पति भी पुलिस थाने पहुंच गया. महिला रिपोर्ट लिखाने के लिए पुलिस थाने के अंदर गई. इसी दौरान पति ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली.
थाने में पत्नी लिखा रही रिपोर्ट,बाहर पति ने किया आत्मदाह
आग लगते देखर थाने में मौजूद पुलिस वाले उसे बचाने पहुंचे. लेकिन बचाने के दौरान पुलिस कर्मियों के भी हाथ झुलस गए. भोपाल के गौतम नगर थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया “ये घटना शुक्रवार की है. गौतम नगर इलाके में रहने वाले सूरज ग्यासी और उसकी पत्नी रानी के बीच विवाद होता था. इसकी शिकायत लेकर रानी थाने पहुंची.” रानी का पति सूरज भी उसके पीछे-पीछे पुलिस थाने आ गया. उसने पहले रानी को शिकायत करने से रोकने की कोशिश की. उसे काफी मनाया.
Click this: Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
बचाने पुलिस के हाथ झुलसे
जब पत्नी मनाने के बाद भी नहीं मानी तो पति सूरज ग्यासी ने अपने साथ बोतल में लिए पेट्रोल को अपने ऊपर डालकर आग लगा ली. पुलिस वालों ने कंबल व अन्य कपड़ों के साथ ही पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. इस दौरान कुछ पुलिस वालों के हाथ झुलस गए.
Watch Now:- Bhopal News: जाने भोपाल के हनुमान मंदिरों का इतिहास | Hanuman Jayanti Special |
गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती
गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने पुलिस को बताया है कि सूरज लगभग 40% जल गया है और अभी उसकी हालत गंभीर है. पुलिस के अनुसार सूरज मूलतः टीकमगढ़ का रहने वाला है. फिलहाल भोपाल में अपनी ससुराल में रह रहा है. वह अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक करता है. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था.
Read More:- Hanuman Jayanti 2025: 12 राशियों के अनुसार करें ये खास उपाय, पूरी होगी हर मनोकामना!
