Bhanpura Nagar में 11 केवी लाइन की चपेट में आने से एक युवक नाम आशुतोष राठौर पिता स्व.अशोक राठौर उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी कंकाली माता मंदिर के पास का है।जानकारी अनुसार युवक घर की छत पर किसी कार्य से गया था । इसी दोरान घर के ऊपर से निकल रही 11 के वी विद्युत लाइन की चपेट में आने से युवक घायल हो गया।युवक का सिविल हॉस्पिटल भानपुरा में प्राथमिक उपचार कर युवक को झालावाड़ रेफर किया ग़या। यहाँ विद्युत विभाग की लापहवाही सामने आती है कि जब 2 वर्ष पूर्व 2022 में इस विद्युत लाइन को यहाँ से हटाने के आदेश आ गए थे तो लाइन अब तक क्यों नहीं हटाई गई।इसी जगह पर इसी विद्युत लाइन की चपेट में आने से पूर्व में एक युवक की म्रत्यु हो चुकी है ।फिर भी विद्युत विभाग कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ है।जब इस घटनाक्रम को लेकर विद्युत विभाग भानपुरा अधिकारी प्रवीण सिसोदिया से दूरभाष पर 8989990176 बात करना चाही तो मोबाइल बंद होना बताया।
