
ujjain crime हर रोज दे रहा था 300 रुपए ब्याज,चौकाने वाली चैट वायरल
ujjain crime उज्जैन में महज 2000 हजार रुपये की उधारी को लेकर एक युवक ने अपनी जीन दे दी.सूदखोर हर रोज उससे 300 रुपये ब्याज के वसूल रहे थे.इस बात का खुलासा युवक के मोबाइल चैट से हुआ है. सूदखोर ब्याज न देने पर देख लेने की धमकी दे रहे थे। जिससे अभिषेक काफी परेशान हो चुका था और उसने मौत के रुप में आखिरी रास्ता चुना.
दो हजार की उधारी ने ली जान
उज्जैन के घोसला के रहने वाले अभिषेक ने आरोपी साहिल और आफताब से 2000 रुपए उधार लिए थे। आरोपियों ने इस राशि पर 300 रुपए प्रतिदिन का ब्याज मुकर्रिर कर दिया। ब्याज की राशि न देने पर आरोपी अभिषेक को धमकाते थे। रोज-रोज की धमकी से तंग आकर अभिषेक ने 31 मार्च 24 को जहर खा लिया था। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे उज्जैन स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान 1 अप्रैल को अभिषेक की मौत हो गई।
300 रुपये हर रोज दे रहा था ब्याज
अभिषेक के परिजन तराना थाने में साहिल और आफताब के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि अभिषेक ने साहिल से 2000 रुपए उधर लिए थे, जिसके एवज में दोनों आरोपी अभिषेक से रोजाना 300 रुपए का ब्याज मांगते हुए उसे धमका रहे थे। 31 मार्च को उज्जैन ले जाते समय अभिषेक ने एम्बुलेंस में बताया था कि साहिल रोज धमकी दे रहा है। इस कारण खुदकुशी कर रहा हूं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
अभिषेक की बहन शीतल मालवीय ने बताया कि साहिल ने पहले भी अभिषेक को रुपए उधार दिए थे। जिसके बाद साहिल ने मारपीट भी की थी। साहिल को पैसे देने को साफ मना कर दिया था, फिर भी उसने दोबारा 2000 रुपए दे दिए और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट मंगाई है। रिपोर्ट आते ही चैट के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
Read More :- Chardham Yatra 2025: कपाट खुलने की तैयारियां शुरू,बीकेटीसी के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app https://play.google.com/store/apps/details?id=com.netlink.newsapplication&hl=en_IN
“Follow” whatsapp channel https://whatsapp.com/channel/0029Vb11xsB77qVPx8Rt411E
