Umaria जिले की कोयलांचल नगरी में हिन्दू-मुस्लिम एकता की एक शानदार मिशाल सामने आई है। नौरोजाबाद में ईद के दिन रायपुर से आए हुए कव्वालों के साथ नगर में ईद का जुलूस निकाला गया। नगर के विभिन्न मार्गो से जुलूस देर शाम जब बाजारपुरा पहुँचा तो बाजारपुरा में गोपाल टाकीज के पास पंडाल में गणेश पूजा चल रही थी। फिर क्या था ईद का पूरा जुलूस पंडाल के पास पहुँचा तो कव्वाल कव्वाली और नात की धुनों की बजाय गणेश पंडाल में कई प्रसिद्ध भजन गाकर कौमी एकता की अद्भुद मिशाल पेश की। ईद और गणेश चतुर्थी के पूर्व एसपी उमरिया के नेतृत्व में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। नौरोजाबाद में भी टीआई राजेशचन्द्र मिश्रा के द्वारा शांति समिति की बैठक में विस्तृत परिचर्चा करके शांति और सद्भाव के साथ सभी त्योहारों को मनाए जाने की अपील की गई थी। जिसका सीधा असर नगर की कौमी एकता के स्वरूप में नजर आया।
