Gwalior में पुरानी छावनी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो खुद को एसडीएम का स्टेनो बताकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने के नाम पर किसानों को धमका रहा था। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
किसान को ऑफिस बुलाया
यह मामला पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के टीन का पुरा निवासी 28 वर्षीय किसान सरदार बाबा सिंह द्वारा दर्ज कराए गए शिकायत के आधार पर सामने आया। किसान ने बताया कि 1 सितंबर को शाम के समय एक व्यक्ति क्रेटा कार में उनके घर आया और खुद को ग्वालियर एसडीएम अतुल सिंह का स्टेनो बताकर सरकारी जमीन पर कब्जे के लिए धमकाया। उस व्यक्ति ने किसान को सिटी सेंटर स्थित अपने ऑफिस पर बुलाया।
Read More- MP number 1 : फिर नंबर 1 बना MP, देश में सबसे ज्यादा सोयाबीन उत्पादन का रिकॉर्ड
स्टेनो का बड़ा खुलासा
शक होने पर किसान ने उस व्यक्ति से उसका नाम पूछा, जिस पर उसने अपना नाम तिलक सिंह बताया और अपना मोबाइल नंबर भी दिया। जब किसान ने एसडीएम अतुल सिंह के रीडर उमेश श्रीवास्तव से इस व्यक्ति के बारे में जानकारी ली, तो रीडर ने बताया कि एसडीएम के स्टेनो का नाम राहुल है और तिलक नाम का कोई व्यक्ति उनका स्टेनो नहीं है।
Read More- India Flood update : आंध्र-तेलंगा ना में बाढ़ से 10 की मौत, 99 ट्रेनें रद्द
फर्जी स्टेनो को पकड़ पूछताछ की
यह जानकारी मिलने पर किसान और उनके परिवार वालों ने तुरंत फर्जी स्टेनो को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह एसडीएम का स्टेनो नहीं है और झूठ बोलकर पैसे ऐंठने आया था। पुलिस ने आरोपी की पहचान तिलक सिंह पुत्र रमेश, निवासी बिड़वा चंबल, पोस्ट हेतमपूर, मुरैना के रूप में की है। उसकी मोबाइल, आधार कार्ड और क्रेटा कार को जब्त कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी ने कितने और लोगों के साथ ठगी की है।
