दो बहनों के बाद अब तीसरी की भी मौत

Damoh Home Fire: : दमोह में एक खेत में बनी झोपड़ी के जलने से एक ही परिवार की तीन बहनों की मौत हो गई. तीसरी बहन की मौत इलाज के दौरान जबलपुर में हुई. जबकि दो बच्चियों की मौत मौके पर ही हो गई थी.
Damoh Home Fire: झोपड़ी में आग लगने से तीसरी मौत
मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया. यहां एक झोपड़ी में आग लगने के कारण एक ही परिवार की कुल तीन सगी बहनों का जान चली गई. जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के बरोदा गांव में खेत में बनी एक घास-फूस की झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. इस हादसे में तीन मासूम बच्चियां बुरी तरह से जल गईं. दो की पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि तीसरी बच्ची ने इलाज के दौरान जबलपुर में दम तोड़ दिया.
Damoh Home Fire:झोपड़ी में अचानक आग
गोविंद आदिवासी नाम का एक किसान अपने परिवार के साथ खेत में बनी झोपड़ी में रहता था. गोविंद खेत में सिंचाई का काम कर रहा था और उसकी तीन बेटियां झोपड़ी के पास खेल रही थीं. तभी अचानक बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई. इस हादसे में तीनों बच्चियां बुरी तरह से झुलस गई.
Damoh Home Fire:सीएम ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी संवेदना जताई. उन्होंने इस भारी दुख से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया.