छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के देवकुलिया गांव में नवरात्रि के अष्टमी के दिन दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 9 साल की एक नाबालिग बच्ची जो अपने चचेरे भाई के साथ मंदिर में दिया रखने जा रही थी तो वहीं गांव के ही एक अधेड़ व्यक्ति ने कुएं में फेंक दिया। इस दर्दनाक हादसे में बच्ची की डूबने से मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार आरोपी ने न सिर्फ बच्ची को कुएं में फेंका बल्कि उस पर पत्थरों से हमला भी कियाजिससे उसके सिर पर गंभीर घाव हो गए। इस हमले में बच्ची के साथ जा रहे उसके चचेरे भाई पर भी हमला हुआ जिससे वह घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही खजुराहो एसडीओपी और राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्ची के शव को जप्त किया और आरोपी गोबर्धन पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है। देवकुलिया गांव में इस घटना के बाद से शोक की लहर दौड़ गई है और स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।
