
ग्राम कोड़ार के बसाहट टोला मे तालाब में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत
Reporter- पी. एल. मिश्रा
सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुशमी के ग्राम पंचायत कोड़ार के बसाहट टोला में आज सोमवार के दिन 11 बजे तालाब में एक अढ़ेड व्यक्ति का शव देखा गया। इसके बाद क्षेत्र में अफरा- तफरी का माहौल था। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी, जहां मौके पर पुलिस अब पहुंच रही है.
दरअसल पूरी घटना सोमवार की है जहां 11 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि एक 50 से 55 वर्ष के व्यक्ति की तालाब में तैरती हुई लाश दिखाई दी है। सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी और उनकी टीम पहुंच गई, जहां मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी के द्वारा जांच की जा रही है और मृतक की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है साथ ही उसका भी पता लगाया जा रहा है कि वह कौन व्यक्ति है। सत्यवान साहू जब मैं अपने घर से खेत की तरफ जा रहा था तभी तालाब में एक व्यक्ति की लाश दिखाई दी। इसके बाद सरपंच को इसकी सूचना दी जहां सरपंच ने पुलिस को जानकारी देकर बुलाया है।
थाना प्रभारी कुसमी भूपेश बैस ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिस व्यक्ति की लाश मिली है उसे व्यक्ति की उम्र लगभग 55 वर्ष की है। काला पेंट और मटमैले कलर का शर्ट पहना हुआ था। उसकी जेब में भी ऐसी कोई सामग्री नहीं मिली जिसकी वजह से उसकी पहचान हो पा रही हो। इसके अलावा मृतक की फोटो को सभी थानों और चौकिया में भिजवा दिया है। जल्द ही मृतक कौन है इसकी पहचान कर ली जाएगी।