सिलेंडर फटे, 25 टेंट जलकर खाक, पूरे मेला क्षेत्र में अलर्ट जारी

fire in mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई। ये आग शास्त्रीय ब्रिज के नीचे सेक्टर 19 के इलाके में लगी है। कई लोगों के झुलसने की भी सूचना है। अस्पतालों को अलर्ड मोड पर रखा गया है।मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। कई दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। दमकलकर्मियों की टीम आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है।
fire in mahakumbh: महाकंभ सेक्टर 19 में लगी आग
ये आग शास्त्रीय ब्रिज के नीचे सेक्टर 19 के इलाके में लगी है। बताया जा रहा है कि आग ने कई टेंट को अपनी जद में लिया है। टेंट में आग लगने से कई सिलेंडर फटने की भी खबर है। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। कई दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। दमकलकर्मियों की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
fire in mahakumbh: 20 से 25 टेंटों में फैली आग

आग ने और टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनमें रखे गैस सिलेंडरों में लगातार ब्लास्ट हुए,अब तक 20 से 25 टेंट जल चुके हैं।यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लगी है। फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई है। इलाके को सील कर दिया गया है। हवा तेज होने से आग के फैलने का खतरा बना हुआ है। फिलहाल कोई जनहानि की खबर नहीं है। आज CM योगी भी प्रयागराज पहुंचे हैं। उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था।
fire in mahakumbh: पूरा इलाका किया सील

आग सेक्टर 19 से 20 में पहुंची, गीता प्रेस का शिविर भी चपेट में आया महाकुंभ मेले के सेक्टर- 19 में लगी आग सेक्टर- 20 तक पहुंच गई। आसमान में धुएं का गुबार देख पूरे अफरा-तफरी मच गई। धर्म संघ का शिविर बताया जा रहा है। 50 से ज्यादा शिविर अभी तक चपेट में आ चुके हैं। गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी चपेट में आ गया है। एनडीआरएफ की 4 टीमें ,एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
