A massive explosion occurred at a gun shop in Ratlam: रतलाम में बंदूक की एक दुकान में जोरदार धमाका हो गया. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. बता दें की धमाके के बाद दुकान में आग लग गई. जिससे 3 लोग घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एफएसएल (FSL) की टीम मौके पर पहुंची,
फिलहाल घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल (FSL) की टीम मौके पर पहुंची, और जांच शुरू कर दी है.
बता दें की शहर के चांदनी चौक में अब्दुल कादरी के नाम से आर्म्स की दुकान है. और दुकान के अंदर बहुत बंदूकें रखी हुई थी. और खाली कारतूस भी मिले हैं.
A massive explosion occurred at a gun shop in Ratlam: जिससे चिंगारी बारूद पर जा गिरी
बताया जा रहा है कि दुकान में वेल्डिंग का काम किया जा रहा था. जिससे चिंगारी बारूद पर जा गिरी. इससे धमाका हो गया.
जानकारी के अनुसार धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला.
पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर बारीकी से जांच कर रही है. और धमाके का कारण जानने की कोशिश कर रही है.
ये तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे…

1. युसूफ अली, उम्र 58 वर्ष (आर्म्स शॉप ऑनर)
2. नाजिम, उम्र 32 वर्ष
3. शेख रफीकुद्दीन, 35 वर्ष
A massive explosion occurred at a gun shop in Ratlam: एएसपी बोले- हादसा चिंगारी से हुआ है
मामले को लेकर एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि.. चांदनी चौक में युसूफ की दुकान है, जहां लाइसेंसी हथियार रखे हुए थे. हमें यहां विस्फोट की सूचना जैसे ही मिली.. हमारी टीम पहुंची.. वहीं प्राथमिक जांच में पता चला है कि घटना में तीन लोग झुलसे हैं।
