रिपोर्टर -स्वनेश कुमार
हमीरपुर के मुस्करा ब्लाक अन्तर्गत आने वाली ग्राम सभा निवादा गांव की गौशाला में बन रही सीसी रोड निर्माण कार्य में जमकर धांधली की जा रही है । यहां ठेकेदार निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी की सीमेन्ट सहित प्रतिबंधित डस्ट का प्रयोग कर जमकर अनियमितता बरत रहा है। ग्रामीणों ने घटिया निर्माण कार्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।
आपको बता दें कि सरकार की सख्ती और जिला अधिकारी घनश्याम मीना के सख्त निर्देशों के बावजूद, निचले स्तर के अधिकारी और ठेकेदार निर्माण कार्यों में धांधली करने से बाज नहीं आ रहे हैं।और उससे भी बड़ी बात यह है कि जिला स्तर पर बैठे जिम्मेदार अधिकारी घटिया निर्माण कार्य होते हुए देख रहें हैं।
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए हमारे रिपोर्टर ने जब मौके पर जाकर देखा गया तो मिक्सर मशीन में प्रतिबंधित डस्ट डालकर सीसी रोड बनाया जा रहा था। सीसी रोड में कार्य कर रहे मजदूरों ने भी आफ कैमरा बताया कि ठेकेदार के कहने पर डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है।वहीं प्रयोग की जाने वाली सीमेंट भी बेहद घटिया दिखी ,जिसमें बड़े-बड़े ढेले बंध गए थे।इस सम्बन्ध में जब मुस्करा बीडीओ पी0के0 पांडेय को सम्बंधित वीडियो भेज कर कार्य का स्टीमेट पूँछा गया और उनसे जवाब लिया गया तो वो मामले को टालते हुए नजर आए। आपको बता दें कि सरकार गौशालाओं के निर्माण कार्य में लाखों रुपए पानी की तरह बहा रही है और जमीनी स्तर पर बैठे अधिकारी उस पैसे को लूटने में मस्त नजर आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि खबर चलने के बाद प्रशासन ऐसे ठेकेदारों पर कब कार्यवाही करता है।