Drunken Teacher: शिक्षा जगत का यह कोई पहला मामल नहीं है जब शिक्षक एसी हरकते करते है जिनका कार्य व्यवहार शिक्षक कहलाने जैसा नहीं है. ऐसे ही एक शिक्षक माध्यमिक शाला पछीत में पदस्थ शिक्षक पुष्पेन्द्र सिंह हैं, जिन्हें शराब की इतनी बुरी लत है कि वह स्कूल में भी नशे की हालत में पहुंचते हैं. तीन दिन पहले बहाल होने वाले पुष्पेन्द्र सिंह शनिवार को जब अपने विद्यालय पहुंचे तब स्टाफ के सामने डींगे हांकते हुए कहा कि इस बार बीआरसी को जूते मारूंगा.
Read More- Gita recitation will take place MP: 1 दिसंबर को गीता जयंती पर होगा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव
Drunken Teacher: शिक्षक तीन बार निलंबित हो चुके है
पिछली बार जब पुष्पेन्द्र सिंह का निलंबन हुआ था तब बीआरसी ने ही जांच प्रतिवेदन दिया था जिसके आधार पर जेडी रीवा ने निलंबन की कार्रवाई की थी कि बीते 4 सितंबर को पुष्पेन्द्र सिंह के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई हुई थी और लगभग दो महीने बाद उसे बहाल किया गया था. फिर एक मगर स्कूल पहुंचे के बाद उसने पुन: वही कृत्य दोहरा दिया जिससे एक बार फिर निलंबन की तलवार लटकने लगी है.
सूत्रों के अनुसार,कि पुष्पेन्द्र सिंह अब तक तीन बार निलंबित हो चुका है. पहली बार निर्वाचन कार्य के दौरान शराब पीकर अभद्रता करने के मामले में निलंबन की कार्रवाई आयोग के निर्देश पर की गई थी.
संकुल प्राचार्य को जांच मिली
पछीत विद्यालय के माध्यमिक शिक्षक पुष्पेन्द्र सिंह कुर्सी पर बैठकर अपनी हेकड़ी दिखा रहे हैं. विद्यालय के स्टाफ को अपनी बहाली की कहानी सुना रहे हैं. वह दारू छोड़ेंगे नहीं और बीआरसी कुछ करेगा तो इस बार जूता भी मारेंगे. फिलहाल इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए गौहानी संकुल के प्राचार्य उपेन्द्र सिंह को जांच सौंपी गई है.
एसडीएम को भी नहीं छोड़ा
शिक्षक यही पर नहीं रूके एसडीएम को भी अपशब्द कहा है जानकारी के मुताबिक, एसडीएम ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि शिक्षक के विरूद्ध जल्द ही एफआईआर भी दर्ज हो सकती है.
