Corporation Dumper : गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़
Corporation Dumper : इंदौर में घर के बाहर साइकिल चला रही 6 साल की मासूम को नगर निगम के डंपर ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद डंपर का ड्राइवर और अन्य कर्मचारी कूदकर भाग गए. वहीं गुस्साए लोगों ने डंपर में तोड़फोड़ कर दी।
निगम के डंपर ने मासूम की जान
घटना इंदौर के आजाद नगर में मूसाखेड़ी चौराहे के पास मंगलवार सुबह घटी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।बच्ची के बड़े पिता ने बताया कि निहारिका घर के बाहर साइकिल चला रही थी, तभी नगर निगम का डंपर तेजी से आया। बच्ची घबराकर साइकिल सहित गिर पड़ी और डंपर के टायर की चपेट में आ गई।टायर उसके ऊपर से निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने डंपर को किया जब्त
आजाद नगर पुलिस ने बताया कि डंपर को जब्त कर लिया और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि डिवाइडर का काम चलने के कारण रोड संकरी हो गई है। इसकी कारण यह हादसा हुआ। निहारिका का एक बड़ा भाई है और पिता गैस सिलेंडर की गाड़ी चलाते हैं।
Raed More:- कर्नाटक: सिद्धारमैया ने एएसपी को थप्पड़ मारने की कोशिश! बेलगाम में हुई घटना
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:- उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल से होने जा रही है…
