
मध्य प्रदेश के रायसेन से एक मामला सामने आ रहा है जंहा ग्रामीणों ने अवैध शराब से भरी हुयी एक बुलेरो गाड़ी पकड़ी है। आपकाे बता दें की गैरतगंज के शराब ठेकेदार के कर्मचारी बुलेरो वाहन से समनापुर में अपने एक एजेंट को शराब देने आये थे ,तभी जागरूक ग्रामीणों ने भारी मात्रा में शराब से भरी बोलेरो वाहन को पकड़ लिया एवं पुलिस को सूचना दे दी।
अवैध रूप से बेची जा रही है शराब
MP NEWS:बताया जा रहा है की पकड़ी गई शराब की क़ीमत लगभग 50 हज़ार रुपए बताई जा रही है।गांव में अवैध रूप से बिक रही शराब को रोकने के लिए स्थानीय लाेगाें ने इस बार ये कदम उठाया है।ग्रामीणों के द्वारा पुलिस काे सूचना देने पर पुलिस मोके पर पहुंची और शराब के वाहन को ड्राइवर सहित थाने लेकर आई।रायसेन जिले के गाँव गाँव में आबकारी विभाग की मिलीभगत से अवेध रूप से जगह जगह बेंची जा रही है शराब।