रेस्टोरेंट में युवक और युवती के बीच हुई थी लड़ाई
टीकमगढ़ से एक बड़ा मामला सामने आया है,बताया जा रहा है, सिविल लाइन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में सोमवार को एक युवक ने युवती को गोली मार दी। घटना के दौरान सबसे पहले रेस्टोरेंट में युवक और युवती के बीच लड़ाई हुई जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। इसके बाद घायल युवती को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी रेफर कर दिया गया है।
मौजूद लोगों ने पकड़ा आराेपी काे
आपकाे बता दें की यह वारदात मंगलवार काे दोपहर करीब ढाई बजे की है। 23 वर्षीय युवती सिविल लाइन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में 24 वर्षीय कपिल तिवारी नाम के व्यक्ति के साथ बैठी थी। बातचीत के दौरान उनकी बहस हुई और बहस इतनी बढ गई की कपिल ने फायर कर दिया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी काे पकड़ कर पिटाई कर दी उसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के पास से देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
शादी के विवाद पर हुई थी कहासुनी
एसपी मनोहर मंडलोई ने कहा कि जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था। कुछ दिन से दोनों की बातचीत बंद थी। इसलिए, कपिल ने युवती को मिलने बुलाया था। इसी दौरान शादी करने की बात को लेकर कहासुनी हुई और आरोपी ने 315 बोर के देसी कट्टे से युवती के सीने में गोली मार दी।
युवती काे झांसी किया रेफर
बताया जा रहा है की इस मामले में टीकमगढ़ जिला अस्पताल के डॉ. दिनकर राठौर का कहना है कि युवती के लेफ्ट साइड काले कलर का गोल निशान था, जिसको हम गन शॉट कहते हैं। काफी मात्रा में खून बह गया था। उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सीनियर डॉक्टर्स ने बेहतर इलाज के लिए युवती काे झांसी रेफर कर दिया।
