मध्य प्रदेश के मुरैना से सामने रिश्तों और भरोसे को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है.जहां पिता के लिए गुटखा लेने दुकान गई पांच साल की बच्ची को गांव के लिए नाबालिग ने कुत्ते का डर दिखाकर अंदर बुलाया गया और उसके साथ हैवानियत की गई। घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पिता ने भेजा था दुकान पर गुटखा लाने
यह घटना महुआ थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बच्ची के पिता ने उसे पास की दुकान से गुटखा लाने भेजा था। परिवार को अंदाजा भी नहीं था कि रोज़मर्रा का यह काम बच्ची के लिए डरावना अनुभव बन जाएगा।
दुकान पर मौजूद था 17 साल का किशोर
पुलिस के मुताबिक, दुकान पर 17 वर्षीय किशोर मौजूद था, जो वहीं काम करता था। बच्ची जैसे ही दुकान पहुंची और गुटखा मांगा, आरोपी ने उसे बातचीत में उलझाना शुरू कर दिया।
अंदर बुलाकर की हैवानियत
आरोपी ने बच्ची को बताया कि दुकान के बाहर कुत्ता खड़ा है, जो काट सकता है। डर के कारण बच्ची अंदर चली गई। इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया.वारदात के बाद आरोपी ने बच्ची को गुटखा दिया और वहां से भेज दिया। घर पहुंचते ही बच्ची ने अपने माता-पिता को पूरी बात बताई, जिसके बाद परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई।
परिजन सीधे पहुंचे थाने, FIR दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन महुआ थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की.नाबालिग आरोपी राउंडअप, पॉक्सो में कार्रवाई की है.
