A 3 percent increase in dearness allowance: छत्तीसगढ़ के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए विष्णु देव साय सरकार ने खुशियों का पिटारा खोल दिया है.

राज्य कर्मचारी संघ के आठवें प्रदेश अधिवेशन के मंच से सीएम ने महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. और राज्य के अधिकारी-कर्मचारियों को केंद्र के समान 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा.
केंद्र से आए संघ पदाधिकारियों से भी मुलाकात हुई
A 3 percent increase in dearness allowance: इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि वे कर्मचारी संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां केंद्र से आए संघ पदाधिकारियों से भी मुलाकात हुई.
साथ ही कहा की केंद्र के समान डीए देने का निर्णय लिया गया है.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि देश के कई राज्य अभी भी केंद्र के महंगाई भत्ते से पीछे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र के बराबर DA देने का फैसला किया है.
वहीं कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि.. सरकार कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर गंभीर है..
राज्य सरकार पर सालाना 540 करोड़ का आएगा वित्तीय भार
बता दें, वर्तमान में राज्य सरकार के कर्मचारियों को 55% की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है.
सीएम की घोषणा के तहत 1 जनवरी 2026 से शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के बराबर 58% की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा.
पेंशनरों को भी मिलेगी राहत
A 3 percent increase in dearness allowance: इस प्रकार 3% अतिरिक्त महंगाई भत्ते के भुगतान के फलस्वरूप राज्य शासन पर 540 करोड़ वार्षिक वित्तीय भार आयेगा.
