isro Venus Orbiter Mission: ISRO की सबसे बड़ी चुनौती?
nationmirror
Venus Orbiter Mission
शुक्र धरती का पड़ोसी ग्रह है,रहस्यों का पता लगाने के लिए कई मिशन लॉन्च किए जा चुके हैं।
nationmirror
शुक्र गृह में कई राज छुपे हैं जिनका आज तक जवाब नहीं मिला
nationmirror
शुक्र से जुड़े रहस्य का पता लगाने का जिम्मा इसरो ने उठाया है।
nationmirror
शुक्र मिशन 2012-13 में तैयार किया था. 2017-18 के बाद इस पर प्राथमिक तौर पर काम शुरू किया गया था.
nationmirror
मिशन लांच के लिए हर 19 माह में एक मौका आता है, चूंकि मिशन पर अभी काम चल रहा है इसलिए 2028 तक इसे लांच किया जा सकता है.
nationmirror
शुक्र मिशन लांच करने का सही समय हर 8 साल के बाद आता है.
nationmirror
शुक्र ग्रह का परिभ्रमण काल 243 दिन के बराबर,अपनी धुरी की उल्टी दिशा में और सूर्य के सबसे नजदीक है ।
nationmirror
मार्च 2028 में शुक्र ग्रह सूर्य से सबसे अधिक दूर और धरती के सबसे करीब होगा.
nationmirror
इसे लांच कर धरती के ऑर्बिट में पहुंचाया जाएगा और फिर गुरुत्वाकर्षण की मदद से शुक्र की तरफ भेजा जायगा लगभग 140 दिन के बाद शुक्र की ऑर्बिट में पोहोच जायगा ।