तुलसी में नेचुरल इम्यूनिटी बूस्टर जाने कौन सी बीमारियों को करें दूर.

nationmirror 

तुलसी में विटामिन C और जिंक, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल जैसे गुण होते है। 

nationmirror 

शरीर में कॉर्टिसोल हार्मोन को संतुलित कर, तनाव के स्तर को कम करती है।

nationmirror 

नियमित रूप से तुलसी की पत्तियों के सेवन से मल त्याग में सुधार, पाचन तंत्र का संतुलन बनता है।

nationmirror 

तुलसी के पत्तों का खाली पेट सेवन करने से ब्लड शुगर कंट्रोल होती है।

nationmirror 

तुलसी के एंटी. बैक्टीरियल गुण सांसों की दुर्गंध दूर कर तरो-ताजा करती हैं।

nationmirror 

तुलसी में एंटी-माइक्रोबियल गुणों होते हैं जो सर्दी, खांसी से बचने में मदद करते हैं।

nationmirror 

तुलसी के पत्ते, स्किन के स्वास्थ्य को सही कर दाग-धब्बों से फ्री करते हैं।

nationmirror 

तुलसी की पत्तियां डाइजेशन और डिटॉक्सिफिकेशन कर वजन कम करती है।

nationmirror