गरीब की थाली  हुई महंगी !

राजधानी में सब्जियों के दाम आसामन छू रहें हैं 

गरीब को थेला खाली ही घर ले जाना  पड़ेगा ! 

आलू ,प्याज और टमाटर, के भाव दोगुने हो गए हैं।

हरी मिर्चअपने तीख़े  तेवर दिखा रही हैं हैं।

जुलाई महीने में भी महंगाई  से  राहत की कोई  उम्मीद नहीं है।

बढ़ते दामों ने सभी लोगों को परेशान कर दिया है।