सबोतो के आभाव में बरी हुई हथनी.....

यु तो हाथी बेहद ही प्यारा, सबके दिलो पर राज करने वाला प्राणी हैं

भोपाल से एक अनोखी घटना सामने आई है!

हाथी को हत्या के जुर्म में पुलिस बंधक बनाकर थाने ले आई

हाथी ने किसीअंजान को नहीं बल्कि अपने ही  महावत को मार डाला।

 महावत नरेंद्र काफी सालों से हाथी के साथ पूरे देशभर में घूमते थे।

हाथी ने पहले तो महावत को सूंड से उठाकर पटका फिर उसे अपने पैरे से कचुल कर मार डाला।

हाथी को सबूतों के आभाव में छोड़ दिया ।