SME IPO में निवेश करना है? निवेश से पहले खास सलाह....

शेयर बाजार के प्राइमरी मार्केट में हलचल रहेगी। 

SME सेगमेंट में कई नए IPO खुल रहे हैं और कुछ कंपनियां लिस्ट होंगी।

 कस्तूरी मेटल कम्पोजिट IPO 27 जनवरी को ₹61–64 प्राइस बैंड के साथ आ रहा हैं .. 

28 जनवरी से खुलने वाले IPO कनिष्क एल्युमिनियम इंडिया जो कि ₹73 प्राइस पर  आ रहा हैं। 

28 जनवरी से खुलने वाले IPO कनिष्क एल्युमिनियम इंडिया जो कि ₹73 प्राइस पर  आ रहा हैं। और एमसेफ इक्विपमेंट्स प्राइस बैंड, ₹116–123 के साथ आरहा हैं 

28 जनवरी एक और SME IPO एक्रिशन न्यूट्रावेदा आयुर्वेद और न्यूट्रास्यूटिकल कंपनी जिसकी प्राइस बैंड ₹122–129 हैं आ रहा हैं

30 जनवरी का IPO CKK रिटेल मार्ट बिजनेस एग्रो कमोडिटी और सॉफ्ट ड्रिंक्स डिस्ट्रीब्यूशन यह प्राइस बैंड ₹155–163 लिस्ट होगा.