Chhattisgarh Food Poisoning News : शादी का खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
Chhattisgarh Food Poisoning News : छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में 96 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए है, इसमें 69 बच्चे शामिल है। बिलासपुर में कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह में शादी घर में आलू-लौकी और भिंडी की सब्जी बनी थी। जिसे खाने के बाद 45 लोगों को उल्टी-दस्त होने लगी। इनमें 26 बच्चे शामिल है, वहीं 2 की हालत गंभीर है जो ICU में है।
कोरबा में बूंदी खाने से बिगड़ी तबीयत
वहीं, कोरबा जिले में भेसमा के पहाड़ी पारा में गुरुवार को शादी समारोह चल रहा था जहां मेहमानों को पॉलिथीन में पैक बूंदी परोसी गई जिसे खाने से 51 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें 43 बच्चे और 6 बुजुर्ग शामिल है। तीन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।
सब्जी खाने से बिगड़ी हालत
बिलासपुर के तुर्काडीह में रामाधार सांडे के घर वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा है। जहां मेहमानों के लिए आलू-लौकी और भिंडी की सब्जी बनी थी। उनके घर पर मेहमानों को खाना परोसा गया था, जिसे खाने के दूसरे दिन कई लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। दूसरे दिन हालत बिगड़ी उन्हें सिम्स लाया गया। सभी भर्ती मरीज परिजन और रिश्तेदार ही हैं। इनमें 2 की गंभीर हालत को देखते हुए ICU में शिफ्ट किया गया है। जिसके बाद रात करीब 10 बजे फिर रिश्तेदार और मेहमान इसी तरह की परेशानी लेकर अस्पताल पहुंच गए।
गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
इधर, इस घटना की जानकारी मिलते ही सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव भेजा। साथ ही पारिवारिक आयोजनों में भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने, स्वच्छता नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग से 45 लोग बीमार हुए हैं। सभी का सिम्स में उपचार चल रहा है। एक की हालत को देखते हुए ICU में शिफ्ट किया गया है। बाकी मरीजों की स्थिति सामान्य है।
Raed More:- अब चैटजीपीटी से सीधे खरीदारी: शॉपिफाई के साथ नया इंटीग्रेश
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
