9 thousand posts in Anganwadi: MP में आंगनबाड़ी में जल्द 9 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी… बता दें की सीएम ने रिक्त पदों पर नियुक्ति के आदेश दिए है.. साथ ही सीएम ने एक और बड़ा आदेश दिया है की तीन साल में कुपोषण को खत्म करने के लिए फुल प्रूफ कार्य योजना बनाई जाए..
9 thousand posts in Anganwadi: अधिकारी खुद जिम्मेदार
वहीं लाडली लक्ष्मी बेटियों के ड्राप आउट पर जानकारी ली..सामग्री टेंडर प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाने के निर्देश भी दिए हैं.. और अधिकारियों को चेतावनी दी है की टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए.. नहीं तो अधिकारी खुद जिम्मेदार होंगे..
भर्ती के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाए जाने की सराहना
CM डॉ मोहन यादव ने महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक की।जिसमें देश में पहली बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाए जाने की सराहना की..
बता दें की आंगनबाड़ी में रिक्त 19500 पदों में से 9948 पदों पर नियुक्ति का आदेश दिया हैं..
9948 पदों पर नियुक्ति का आदेश दिया
बता दें की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की पूर्णत: ऑनलाइन पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया लागू करने में मध्य प्रदेश, देश का पहला राज्य बना है.. जानकारी के अनुसार स्पॉन्सरशिप योजना में 20,243 बच्चों को लाभ मिला है,
9 thousand posts in Anganwadi: 3 साल का कार्य
MP में सेंट्रल किचन से शहरी आंगनवाड़ियों में गर्म भोजन-2026 से नई व्यवस्था लागू
2047 विज़न के अनुरूप शाला पूर्व शिक्षा पर बड़ा निवेश-निपुण भारत आधारित विकास कार्ड से गुणवत्ता सुधार
34 लाख बालिकाओं को छात्रवृत्ति/प्रोत्साहन-लाड़ली लक्ष्मी योजना का विस्तार
आंगनवाड़ी भवन निर्माण का मेगा प्लान-अगले तीन वर्षों में 9,000 नए भवन
