Contents
छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मारे गए नक्सली
AK-47 समेत अन्य हथियार बरामद
Naxal Encounter: देश में नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जी रही है. इस बीच छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 7 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पुलिस जवानों को बड़ी सफलता मिली है. साथ ही जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर पानी फेर दिया है. दरअसल, छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुआ, जिसमें जवानों ने 7 नक्सली को मार गिराया है. साथ ही जवानों ने मौके से एक-47, इंसास राइफल समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
Naxal Encounter: नक्सली के ये नेता शामिल
मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है. इसमें कुरसम मंगू उर्फ बदरू (तेलंगाना स्टेट कमेटी मेंबर), मधु (डिविजनल कमेटी मेंबर), मुचाकी देवल (एरिया कमेटी मेंबर), जयसिंग पार्टी सदस्य, किशोर पार्टी सदस्य और कामेश पार्टी सदस्य शामिल है. हालांकि पुलिस ने अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.