Contents
- 1 किसी मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा
- 2 CG NEWS: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिन का राजकीय शोक
- 3 CG NEWS: मनमोहन सिंह का छत्तीसगढ़ से गहरा नाता
- 4 CG NEWS: झीरम की खबर सुनते ही पहुंचे रायपुर
- 5 CG NEWS: रायपुर में एम्स शुरू करने में अहम रोल
- 6 CG NEWS: सीपत में थर्मल पावर प्लांट शुरू किया
- 7 CG NEWS: छत्तीसगढ़ के इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
किसी मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा
CG NEWS: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. आदेश के अनुसार, प्रदेश में 1 जनवरी तक राजकीय शोक भी घोषित किया गया है.
CG NEWS: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिन का राजकीय शोक
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ में भी सात दिनों के लिए राजकीय शोक की घोषणा की गई है. यह 26 दिसंबर से प्रारंभ होकर एक जनवरी तक चलेगा. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. राजकीय शोक के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से किसी मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा.
CG NEWS: मनमोहन सिंह का छत्तीसगढ़ से गहरा नाता
मनमोहन सिंह का छत्तीसगढ़ से भी गहरा नाता रहा है। यहां एम्स, सीपत थर्मल पावर प्लांट (NTPC) समेत कई योजनाएं लाने में उनकी अहम भूमिका रही। वे 2013 में चुनावी माहौल के बीच रायपुर आए थे। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नक्सल हमले झीरम कांड को लेकर एक बड़ा दावा किया था।उन्होंने कहा था कि राजनीतिक मतभेदों के चलते छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं को भाजपा की रमन सिंह सरकार ने सुरक्षा नहीं दी। इसलिए कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और सुरक्षाकर्मी बेरहमी से मारे गए।
CG NEWS: झीरम की खबर सुनते ही पहुंचे रायपुर
25 मई 2013 को झीरम हमले की खबर मिलते ही तब के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रायपुर पहुंचे। उनके साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी भी थे। मनमोहन सिंह ने कहा था कि ये नक्सल हमला कांग्रेस के हौसले को तोड़ नहीं सकता।बड़े नेताओं की कुर्बानी हमें जन सेवा करने की प्रेरणा देती है। तब रायपुर के गांधी मैदान स्थित कांग्रेस भवन में सभा हुई। इसके बाद मनमोहन सिंह ने अफसरों की एक बैठक भी रायपुर में ली थी।
CG NEWS: रायपुर में एम्स शुरू करने में अहम रोल
PM मनमोहन सिंह का रायपुर में एम्स अस्पताल शुरू करने में भी अहम रोल रहा। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी और केंद्र में UPA सत्ता में थी। एम्स के लिए केंद्र से मिले फंड से अस्पताल बनाने का काम हुआ। 2012 में तब के स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने इसका लोकार्पण करवाया।
CG NEWS: सीपत में थर्मल पावर प्लांट शुरू किया
19 सितंबर 2013 को प्रधानमंत्री रहते हुए डॉ. मनमोहन सिंह ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) के 13 हजार करोड़ रुपए की लागत से बने 2 हजार 980 मेगावाट क्षमता वाले सुपर थर्मल पावर प्लांट को देश को समर्पित किया था।
CG NEWS: छत्तीसगढ़ के इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री, प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। मनमोहन सिंह अर्थशास्त्र के उन दिग्गजों में से एक थे, जो देश के वित्त मंत्री, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर और योजना आयोग के प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे।