7 buses and 3 cars collide: ठंड के कारण कोहरे का कहर जारी है… बड़ी खबर मथुरा से है.. जहा यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते 7 बसें और 3 कारें भिड़ गईं..और टक्कर होते ही गाड़ियों में आग लग गई..

जिसमें 30 लोगों की जलकर मौत हो गई..
और मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है, लोगों को बसों में मानव अंग फंसे दिखे.
वहीं एक युवक ने बताया कि.. उसने बस से 8-9 लाशें निकाली हैं. और जली हुई लाशों के टुकड़े पॉलिथीन बैग में भरकर अस्पताल पहुंचाए गए हैं.. जिनका DNA टेस्ट कराया जाएगा..और इनकी शिनाख्त की जाएगी.
हादसे में 66 लोग घायल

बता दें की हादसे में 66 लोग घायल हैं. हालांकि, एक चश्मदीद ने बताया कि.. 20 एम्बुलेंस से 150 लोगों को अस्पताल भेजा गया है.
DM चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि… हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 127 पर हुआ. पुलिस, फायर ब्रिगेड और SDRF की टीम ने 6 घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया.
कई वाहन एक-दूसरे से टकराते गए

7 buses and 3 cars collide: बताया जा रहा है कि.. एक्सप्रेस-वे पर घना कोहरा था. अचानक एक बस ने रफ्तार धीमी की. इसके चलते कई वाहन एक-दूसरे से टकराते गए…
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि टक्कर के बाद ऐसा लगा कि बम फटा हो. लोग बसों के शीशे तोड़कर बाहर कूद गए.. वहीं, सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया.
2-2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया

यूपी के ज्यादातर जिलों में मंगलवार सुबह से कोहरा छाया हुआ है. सोमवार तक कोहरे का असर शहरों से बाहर हाईवे पर दिखाई दे रहा था,
मगर आज लखनऊ समेत ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा देखा जा रहा है. बीते 2 तीन दिनों में यूपी के कई जिलों में हाईवे पर सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ गई हैं.
