MP Crime News Update : देश में बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कानून बनाए गए है.लेकिन शायद इसका डर और असर अभी भी हेवानों पर होता नहीं दिख रहा.घटना मध्यप्रदेश के रायसेन से है जहां 6 साल की मासूम के साथ हैवानियत की गई और बच्ची को घायल हालत में जंगल में छोड़ दिया. बच्ची का इलाज एम्स भोपाल में जारी है वही आरोपी सलमान लाला फरार है जिसपर 10 हजार का इनाम रखा गया था और अबआरोपी पर इनाम बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दिया है
रायसेन के गौहरगंज में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी 4 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। कड कड़ाती ठंड में युवतियां और महिलाओं धरना दे आरोपी के एनकाउंटर की मांग को लेकर लोग तीन दिन से गौहरगंज थाने के सामने धरना दे रहे हैं।
डीआईजी प्रशांत खरे ने कहा, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 20 टीमें लगाई गई हैं। करीब 300 पुलिसकर्मी उसकी तलाश में जुटे हैं। बच्ची एम्स भोपाल में भर्ती है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत में सुधार है।
Read More-Bhopal News Update : राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद,पुलिस को चैलेंज किया
MP Crime News Update : घटना से गुस्सा, लोगों ने किया चक्काजाम
रायसेन जिले के गोहरगंज में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया. गुस्साए लोगों ने जयपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 45 पर चार घंटे तक चक्काजाम कर दिया, जिससे सैकड़ों वाहन फंस गए. आरोपी सलमान फरार है, पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
Read More-MP CM inaugurated the workshop: सीएम डॉ मोहन यादव ने किया कार्यशाला का शुभारंभ
चॉकलेट दिलाने का बहाने ले गया सलमान
बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी 23 वर्षीय सलमान वहां पहुंचा. उसने बच्ची से बातचीत की और चॉकलेट दिलाने का बहाना बनाकर उसे अपने साथ ले गया. कुछ दूरी पर जंगल में ले जाकर उसने दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया. बच्ची जब देर तक घर नहीं लौटी तो परिजन और ग्रामीणों ने उसकी खोज शुरू कर दी है.
MP Crime News Update : बच्ची को ले जाने नहीं मिली एम्बुलेंस
हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बच्ची को रात 10 बजे भोपाल एम्स रेफर किया, लेकिन अस्पताल में एक घंटे तक एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी. इस लापरवाही से परिजन, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क उठे. एम्बुलेंस न मिलने पर बच्ची को निजी वाहन से भोपाल ले जाया गया, जहां एम्स में उसका इलाज चल रहा है.
आरोपी फरार, तीस हजार का इनाम
आरोपी सलमान मजदूरी करने गांव में आता था, वारदात के बाद से वह फरार है. उसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. आरोपी के पोस्टर जारी कर सभी थानों और आसपास के क्षेत्रों में सर्कुलेट किए गए हैं. पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं, पुलिस का कहना है कि आरोपी सलमान को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
