आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
Betul forest vibhag karyvai: खबर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से है जहां…
वन विभाग ने जंगली सुअर के शिकारियों और विक्रेताओं के बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है…
बतादें कि इस कार्रवाई में वन विभाग की टीम ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 243 किलो जंगली सुअर का मांस, 4 मोटरसाइकिल और 5 मोबाइल फोन जब्त किए…
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बड़े नेटवर्क का वन विभाग ने किया भंडाफोड़
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, 17-18 फरवरी 2025 को वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल, विजयानन्तम टीआर (आईएफएस) और उपसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर), सुश्री पूजा नागले (आईएफएस) के मार्गदर्शन में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया…
इस टीम ने सघन गश्ती अभियान और पूछताछ के दौरान जंगली सुअर (सस स्क्रोफा) के मांस के अंतरराज्यीय शिकारियों, वितरकों और खुदरा विक्रेताओं के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया।

गश्ती दल ने भैंसदेही और सांवलमेंढा रेंज से छह अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें से विशाल और कैलाश, जो परतवाड़ा (महाराष्ट्र) के निवासी हैं, को गुदगांव चौपाटी के पास अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया गया। इन आरोपियों ने बताया कि खरीदार मिथुन, जो चोपना (बैतूल) का निवासी है, ने जंगली सुअर का मांस खरीदा था और चला गया था…
बाद में मिथुन मंडल को पिपरिया गांव के पास दो बड़े जूट बैग के साथ मोटरसाइकिल पर गिरफ्तार किया गया।
watch now: Bhopal: फ्री में पैसा नहीं चाहिए, सरकार हमें नौकरी दें
इसके अलावा, परतवाड़ा के झनकलाल और किसन नामक दो अन्य आरोपियों को गुदगांव-भैंसदेही रोड पर पकड़ा गया…
इन आरोपियों के पास से भी जंगली सुअर का मांस बरामद हुआ…
पूछताछ में इनके सप्लायर मुकेश जनवारे का नाम सामने आया…
मुकेश जनवारे और सुमित पचेल को गुदगांव की तरफ आते समय पकड़ा गया…
मुकेश जनवारे ने मोबाइल छोड़कर भागने की कोशिश की, जबकि सुमित पचेल को गिरफ्तार कर लिया गया।
read more: रायसेन में धड़ल्ले से चल रहा रेत का अवैध खनन,अधिकारी बने मूक दर्शक
Betul forest vibhag karyvai: इस कार्रवाई में कुल 243 किलो जंगली सुअर का मांस जब्त किया गया…
सभी आरोपियों को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 50 (8) के तहत सहायक वन संरक्षक के समक्ष बयान दर्ज कराने के बाद न्यायालय में पेश किया गया…
जहां उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
