दो महिलाएं, हथियार और शव जब्त, दो दिन पहले 9 नक्सली मारे गए थे
6 Naxalites Killed : छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। जवानों ने हथियार और शव जब्त किए हैं। दो जवानों को भी गोली लगी है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
तेलंगाना की ग्रेहाउंड पुलिस को कोट्टागुडेम जिले के गुंडला-करकागुडेम इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली थी। इसके आधार पर फोर्स को एक दिन पहले ही सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था।

दो दिन में यह दूसरा बड़ा हमला है। इससे पहले 3 सितंबर को दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर 9 नक्सली मारे गए थे, अब तेलंगाना बॉर्डर पर 6 नक्सली मारे गए हैं।
मारे गए नक्सलियों में से एक डीवीसीएम और एसीएम
जवान आज सुबह ही नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंच गए थे। जहां उनसे मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से भारी फायरिंग हुई। जवानों ने 6 शव बाहर निकाले हैं
मारे गए नक्सलियों में एक डिवीजनल कमेटी मेंबर, एक एरिया कमेटी मेंबर और 4 पार्टी मेंबर शामिल हैं। इनमें से दो नक्सली बस्तर के सुकमा और बीजापुर जिले के रहने वाले हैं।
3 सितंबर को दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला पहाड़ियों के नीचे के गांवों के जंगलों में मुठभेड़ हुई थी. जवानों ने तेलंगाना निवासी डीकेएसजेडसी रणधीर समेत नौ नक्सलियों को मार गिराया। रणधीर पर 25 लाख रुपये का इनाम था। मारे गए सभी नक्सली हैं और उन पर कुल 59 लाख रुपये का इनाम था।
6 Naxalites Killed In Encounter
