
कोबरा
टॉयलेट की सीट पर बेटा था 6 फीट का कोबरा
6 Feet Cobra Found In Toilet:- छत्तीसगढ़ के कोरबा के पोड़ीबहार क्षेत्र में एक घर के टॉयलेट सीट में 6 फीट का कोबरा बैठा हुआ मिला। घर के एक सदस्य ने जब बाथरुम खोला तब सांप की फुंकार सुनकर वह डर गया। जिसके बाद सांप के रेस्क्यू के लिए सर्प मित्रों को फोन किया गया।
बाथरूम में बैठा था 6 फीट का कोबरा
पोड़ीबहार क्षेत्र में रहने वाला सतीश कुमार तड़के सुबह उठकर बाथरूम जाने की तैयारी में था। वो नींद में था बाथरूम का दरवाजा खोलते ही उसे नाग सांप की फुंकार की आवाज आई। जिसे सुनकर वह चीख पुकार मचाते हुए बाहर भाग खड़ा हुआ.गनीमत रही की कोबरा ने उसपर अटैक नहीं किया.
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
इसकी जानकारी घर के अन्य सदस्यों को दी। इसके बाद सभी डरे सहमे हुए थे। वहीं आसपास पड़ोसी भी मौके पर आवाज सुन पहुंच गए। जहां देखा की कोबरा साफ बाथरूम में फन फैलाए बैठा हुआ था। इसकी सूचना तत्काल स्नेक कैचर की टीम को दी गई।
टीम ने सांप का किया रेस्क्यू(6 Feet Cobra Found In Toilet)
6 Feet Cobra Found In Toilet: मकान मालिक का कहना है कि सांप कब, कहां और कैसे बाथरूम में पहुंचा। इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन उसे देखकर कुछ समय के लिए सांस थम गई थी। स्नेक कैचर टीम के अनुसार सांप की लंबाई लगभग 6 फीट थी।