भारतीय कला एवं संस्कृति का होगा भव्य आयोजन
Khajuraho Dance Festival 2025: खबर मप्र के खजुराहो से है जहां ऐतिहासिक मंदिरों के बीच 51वां खजुराहो नृत्य समारोह 20 से 26 फरवरी, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। बतादें कि इस आयोजन में देश-विदेश के श्रेष्ठ नृत्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे और भारतीय संस्कृति व कला को दर्शकों से परिचित कराएंगे। बतादें कि राज्य के संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने आज इस कार्यक्रम की जानकारी दी।
खजुराहो के कंदरिया महादेव मंदिर प्रांगण में होगा कार्यक्रम का आयोजन
बतादें कि मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग और उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी भोपाल द्वारा आयोजित इस समारोह में कई नवाचार भी होंगे। खजुराहो के कंदरिया महादेव मंदिर और देवी जगदंबा मंदिर के बीच स्थित मंदिर प्रांगण में यह अंतर्राष्ट्रीय नृत्य का समागम होगा। इस साल समारोह की भव्यता और आकर्षण को और बढ़ाया गया है, जिसमें विभिन्न कला माध्यमों के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

एमपी के मुखिया करेंगे समारोह का शुभारंभ
जानकारी के लिए बतादें कि समारोह का उद्घाटन 20 फरवरी 2025 को एमपी के मुखिया डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में होगा,सीएम इस समारोह का शुभारंभ भी करेंगे। साथ ही मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
आयोजन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का प्रयास
नृत्य प्रस्तुतियां हर दिन शाम 6:30 बजे से शुरू होंगी, जिसमें कथक, भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी, ओडिसी जैसी प्रमुख भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों का आयोजन किया जाएगा। इस बार एक विशेष कार्यक्रम में 24 घंटे से भी अधिक समय तक चलने वाली शास्त्रीय नृत्य मैराथन का आयोजन होगा, जिसमें लगभग 125 कलाकार भाग लेंगे। इस आयोजन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का भी प्रयास किया जाएगा।
Khajuraho Dance Festival 2025: बतादें कि नृत्य के अलावा, खजुराहो बाल नृत्य महोत्सव, प्रणाम, सृजन और नाद जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जो न केवल युवा कलाकारों के लिए प्रदर्शन का अवसर प्रदान करेंगे, बल्कि कला प्रेमियों को भारतीय कला के विभिन्न रूपों से अवगत कराएंगे।
read more: 60 साल बाद महाशिवरात्रि पर शुभ योग, स्वर्णिम काल शुरू
Khajuraho Dance Festival 2025: यह समारोह भारतीय कला और संस्कृति के प्रति गहरी श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक बनेगा और खजुराहो के ऐतिहासिक महत्व को और अधिक उजागर करेगा।
watch now: मोहन सरकार की कैबिनेट बेठक
