5 New Player For World Cup 2026: BCCI की सीनियर सेलेक्शन कमिटी की 20 दिसंबर के दिन मीटिंग बुलाई गई, जिसमें चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर और सूर्य कुमार की मौजूदगी में स्क्वॉयड का ऐलान कर दिया गया है, T-20 वर्ल्ड कप में टीम से शुभमन गिल को बाहर कर दिया गया है। वहीं टीम के कप्तान सूर्य कुमार और उपकप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है।
खास बात यह है, कि 5 ऐसे प्लेयर है, जो इस टूर्नामेंट में पहली बार खेलते नजर आएंगे। आइए जाने कौन हैं वो प्लेयर्स…
पहली बार ये 5 खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप में आएंगे नजर
अभिषेक शर्मा
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर अभिषेक शर्मा का यह पहला वर्ल्ड कप होगा, क्योकि साल 2024 में उन्होंने वर्ल्डकप के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था, पहले ही मैच में उन्होंने सेंचुरी बनाई थी, वहीं दूसरे मैच में 0 रन पर आउट हो गए थे। 2025 में अभिषेक शर्मा ने T20 क्रिकेट में 1602 रन बनाकर एक साल में इतने रन बनाने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए, इससे पहले साल 2016 में 1614 रन बनाएं थे।
रिंकू सिंह
वर्ल्ड कप 2024 में रिंकू सिंह जगह नहीं बना पाई थी। उसमें पिचों पर ज्यादा स्पिनर लेने का फैसला लिया गया था। 2023 से भारतीय टीम में शामिल रहते है, लेकिन 2024 में उन्हें विश्वकप में जगह हासिल नहीं कर पाएं। हाल ही में SA के खिलाफ खेले गए T20 सीरीज से भी रिंकू सिंह बाहर थे, लेकिन उन्हें विश्व कप 2026 में जगह दी गई।

तिलक वर्मा
तिलक वर्मा इन दिनों फार्म में हैं, लास्ट मैच में साउथ अफ्रिका के खिलाफ 73 रन की पारी खेली थी, उनके शानदार फॉर्म के चलते उन्हें 2026 वर्ल्ड कप में जगह दी गई। बता दें तिलक ने 2023 में T20 इंटरनेशनल मैच में डेब्यू किया था।
वॉशिंगटन सुंदर
सुंदर ने साल 2017 में T20 इंटरनेशनल मैच में डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें कभी विश्व कप खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन 2026 वर्ल्ड कप में उन्हें टीम में जगह दी गई है, यह बेहतरीन मौका होगा, खुद को शाबित करने का।

हर्षित राणा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हर्षित राणा ने साल 2025 में ही T20 डेब्यू किया है, वो एक अच्छे गेंदबाज है, और 9वें नंबर पर बैटिंग करने आते हैं। हर्षित भी पहली बार विश्व कप खेलेंगे।
शुभमन गिल हुए बाहर
गिल ने 15 पारियां खेली है। उन्होंने सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के खिलाफ 47 रन बनाए। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से उनका स्कोर गिर गया उन्होंने पिछली 18 T-20 पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं लगाई। इस खराब फॉर्म के चलते और चोटिल होने की वजह से उन्हें वर्ल्ड कप 2026 में जगह नहीं मिली।
अजीत अगरकर ने गिल के सलेक्शन पर कहा कि-
‘शुभमन गिल इस समय रन नहीं बना पा रहे हैं और पिछले वर्ल्ड कप में भी नहीं खेले थे।’
