26 बैंकों को क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नहीं कर पाएंगे
5 big changes : 1 जुलाई से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 31 रुपये सस्ता हो गया है। अब आप फोनपे, क्रेड, बिलडेस्क जैसी फिनटेक कंपनियों के जरिए 26 बैंकों को क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नहीं कर पाएंगे।
सिम कार्ड चोरी होने या डैमेज होने पर अब आपको नया सिम लेने के लिए 7 दिन का इंतजार करना होगा। पहले ये तुरंत मिल जाता था। हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ियां भी आज से महंगी हो गई हैं। कंपनी ने कुछ वाहनों की कीमतों में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी की है।
हम आपको ऐसे ही 7 बदलावों के बारे में बता रहे हैं जो जुलाई महीने में होने वाले हैं।
- कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 31 रुपये की कटौती की गई है। दिल्ली में अब कीमत 30 रुपये घटकर 1,646 रुपये हो गई है। यह पहले 1,676 रुपये में उपलब्ध था। कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1,756 रुपये में उपलब्ध है, जो पहले 1,787 रुपये था।
- हीरो के वाहन आज से 1,500 रुपये महंगे हो जाएंगे। कंपनी ने चुनिंदा गाड़ियों की 1,500 रुपये की एक्स शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के कारण यह निर्णय लिया गया था।
- टाटा मोटर्स की गाड़ियां भी 2% तक महंगी हो गई हैं। विकास विभिन्न मॉडलों और प्रकारों के अनुसार भिन्न होता है। कंपनी ने कहा कि बढ़ती लागत के कारण यह निर्णय लिया गया था। टाटा ने 19 जून को अपने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी थी।
- वोडाफोन, जियो और एयरटेल के रिचार्ज महंगे
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे करने का ऐलान किया है। जियो और एयरटेल के प्लान 3 जुलाई से महंगे हो जाएंगे, जबकि वोडाफोन के नए प्लान 4 जुलाई से लागू होंगे। जियो ने अपने बेसिक प्लान की कीमत 155 रुपये से बढ़ाकर 189 रुपये कर दी है। - सिम चोरी होने पर 7 दिन के अंदर मिलेगा नया सिम सरकार ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी और सिम स्वैप से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। अगर आपका सिम कार्ड चोरी हो जाता है या डैमेज हो जाता है तो अब आपको नया सिम लेने के लिए कुछ देर इंतजार करना होगा। पहले जब कोई सिम कार्ड चोरी या क्षतिग्रस्त हो जाता था तो आपको दुकान से तुरंत सिम कार्ड मिल जाता था।
- आप PhonePe और Credit के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से भुगतान नहीं कर पाएंगे। आप फोनपे, क्रेड, बिलडेस्क जैसी फिनटेक कंपनियों के जरिए 26 बैंकों को क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नहीं कर पाएंगे। क्योंकि, 30 जून के बाद, सभी क्रेडिट कार्ड भुगतान भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस), एक केंद्रीकृत बिलिंग नेटवर्क के माध्यम से संसाधित किए जाएंगे।
- अगर आपका बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है और आपने उसमें 3 साल से ज्यादा समय से कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया है तो वह अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. कंपनी ने ऐसे खाताधारकों को 30 जून तक केवाईसी कराने को कहा था।
Must Watch: आपके सितारों की रहस्यमयी बातें जानें
Read More: EPFO क्लेम 3 दिन में, पढ़ाई-शादी, मकान के लिए मिलेगी सुविधा