नेतन्याहू ने कहा- लोगों के बीच मत पड़ो, हिजबुल्लाह से हमारी जंग
इजरायली रक्षा बल (IDF) ने सोमवार को लेबनान में 1,600 हिजबुल्ला ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। इसने १०,००० रॉकेट नष्ट करने का दावा किया है। वहीं, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हमले में अब तक 492 लोगों के मारे जाने की बात कही है। इनमें 58 महिलाएं और 35 बच्चे हैं। 1,645 लोग घायल हुए हैं।
अल जज़ीरा के अनुसार, 2006 में इजरायल-लेबनानी युद्ध के बाद से लेबनान पर यह सबसे बड़ा हमला है। लेबनान में स्कूल और कॉलेज बुधवार, 25 सितंबर तक बंद कर दिए गए हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
इजरायल ने लेबनान में किए गए ऑपरेशन को “नॉर्दर्न एरोज” नाम दिया है। आईडीएफ का दावा है कि हिजबुल्लाह दक्षिणी लेबनान के घरों में मिसाइलों को छिपा रहा है, जो लगभग एक साल से इजरायल पर लॉन्च किए गए हैं।
Israels attack on Lebanon